PAC जवान ने पहले शराब पी फिर महिला कांस्टेबल से मिलने आधी रात को बरेली के गर्ल्स हॉस्टल पहुंचा, एफआईआर

बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात को मुरादाबाद की 9वीं वाहिनी पीएसी के नशे में धुत आशिक मिजाज जवान ने जमकर हंगामा किया. वह बरेली पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही से मिलने गर्ल्स हॉस्टल पहुंचा था.

By Upcontributor | September 19, 2023 8:21 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात को मुरादाबाद में स्थित पीएसी की 9वीं वाहिनी में तैनात सिपाही जवान ने जमकर हंगामा किया.वह बरेली पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही से मिलने पहुंच था. महिला सिपाही गर्ल्स हॉस्टल में रहती है.रात को गर्ल्स हॉस्टल में घुसने की इजाजत नहीं थी. आरोपी जवान ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की तो हॉस्टल संचालिका और वहां रहने वाली महिला- लड़कियों ने विरोध कर दिया. पीएसी के जवान ने हंगामा कर अभद्रता कर दी.

हॉस्टल संचालिका की तहरीर पर एफआईआर

हॉस्टल संचालिका ने पीएसी के जवान द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया. सूत्रों का कहना है कि मेडिकल में शराब के नशे में होने की बात सामने आई है, हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान के खिलाफ हॉस्टल संचालिका की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है.कोतवाली पुलिस ने 9वीं वाहिनी पीएसी के अफसरों को जवान की करतूत से अवगत कराया है. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित गर्ल्स हॉस्टल में नौकरी और पढ़ाई करने वाली लड़कियां रहती हैं.

हॉस्टल में घुसने से रोका तो सिपाही ने की गाली गलौच

हॉस्टल संचालिका निधि खन्ना ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार देर रात मुरादाबाद पीएसी की 9वीं वाहिनी मुरादाबाद में तैनात सिपाही गुरप्रीत सिंह शराब के नशे में धुत होकर हॉस्टल पहुंचा था.वह बरेली पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही से मिलने की जबरदस्ती करने लगा.मगर, रात का मामला होने के कारण उसको हॉस्टल में घुसने से मना किया. वह जिद करने लगा इसका हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने भी विरोध किया. पीएसी जवान आक्रामक हो गया और गाली गलौज करने लगा.

Also Read: UP News : बढ़ती मंहगाई, 24 घंटे बिजली आपूर्ति के मुद्दे को लेकर बरेली में सरकर के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई

आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.इसके साथ ही 9वीं वाहिनी पीएसी के पुलिस अफसरों को आरोपी जवान की करतूत से अवगत करा दिया गया है.

धर्मेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली

सिपाही को हिरासत में लेकर रात में ही कराया मेडिकल

कोतवाली पुलिस सूचना पर तुरंत पहुंच गई.पुलिस ने नशे में धुत आरोपी जवान को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया. इसके साथ ही अपने अफसरों को सूचना दी.आरोपी पीएससी जवान के खिलाफ हॉस्टल संचालक का निधि खन्ना की ओर से तहरीर दी गई. इस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. मुरादाबाद की 9 वीं वाहिनी का जवान गुरुप्रीत सिंह रामपुर का रहने वाला है.वह छुट्टी पर आया था.बताया जाता है कि आरोपी ने पहले दोस्तों के साथ शराब पी. इसके बाद महिला सिपाही से मिलने आया था.

Next Article

Exit mobile version