profilePicture

विधायक विनोद सिंह बोले- कोडरमा से माले का प्रत्याशी जीता, तो सदन में गूंजेगी झारखंड की आवाज

राजकुमार यादव ने कहा कि देश में अच्छे दिन का माहौल कतई नहीं है. देश के युवाओं को दंगाई बनाया जा रहा है. आज देश, देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना छात्र युवाओं का पहला काम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2024 6:45 AM
an image

रांची : माले ने कोडरमा लोकसभा चुनाव में दावा ठोका है. माले विधायक विनोद सिंह ने कहा है कि लाल झंडे का एक भी प्रतिनिधि जीतकर लोकसभा में गया, तो झारखंड की सड़कों की आवाज लोकसभा में उठेगी. कोडरमा से माले की जीत हुई, तो झारखंडी आवाज गूंजेगी. माले ने कोडरमा लोकसभा के लिए चुनावी अभियान शुरू किया है. बरकट्ठा में रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा ने युवा जोहार महासम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने युवाओं को ही सबसे ज्यादा छलने का काम किया है. नये रोजगार तो छोड़िये, सभी नियुक्तियों को ठेकेदारी में तब्दील कर रोजगार पर ही ताला लगा दिया गया. पीएम आवास योजना राज्य में बंद है.

देश में अच्छे दिन का माहौल कतई नहीं : राजकुमार

राजकुमार यादव ने कहा कि देश में अच्छे दिन का माहौल कतई नहीं है. देश के युवाओं को दंगाई बनाया जा रहा है. आज देश, देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना छात्र युवाओं का पहला काम है. वहीं नौजवान सभा के महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि इस दौर को भाजपा अमृत काल कह रही है, लेकिन देश के युवाओं को अमृत की बजाय अब तक विष ही परोसा गया है. देश की गद्दी पर भाजपा सरकार को नैतिक तौर पर बैठने का अधिकार नहीं हैं. सम्मेलन में भुवनेश्वर केवट,अविनाश कुमार, दिव्या भगत, शेर मोहम्मद, शिव कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी,कुलदीप राय, जयबीर हांसदा, सोमनाथ चटर्जी और शेर मोहम्मद सहित कई नेता शामिल हुए.

संबंधित खबर

चाय के साथ करें ये छोटे बदलाव, स्वाद और सेहत दोनों रहेंगे बरकरार, एक्सपर्ट ने दी सलाह

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे रांची के श्रमिक रामदास बेदिया, राष्ट्रपति के आमंत्रण पर दिल्ली रवाना

Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन

Weather Forecast: 15 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, आज ही जान लें 4 दिन के मौसम का हाल

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version