रांची : माले ने कोडरमा लोकसभा चुनाव में दावा ठोका है. माले विधायक विनोद सिंह ने कहा है कि लाल झंडे का एक भी प्रतिनिधि जीतकर लोकसभा में गया, तो झारखंड की सड़कों की आवाज लोकसभा में उठेगी. कोडरमा से माले की जीत हुई, तो झारखंडी आवाज गूंजेगी. माले ने कोडरमा लोकसभा के लिए चुनावी अभियान शुरू किया है. बरकट्ठा में रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा ने युवा जोहार महासम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने युवाओं को ही सबसे ज्यादा छलने का काम किया है. नये रोजगार तो छोड़िये, सभी नियुक्तियों को ठेकेदारी में तब्दील कर रोजगार पर ही ताला लगा दिया गया. पीएम आवास योजना राज्य में बंद है.
संबंधित खबर
और खबरें