रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मिले‍ MLA अनंत ओझा, राजमहल के उधवा में की सेना की बटालियन की मांग

Jharkhand News : झारखंड के राजमहल से बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और बुके व अंग वस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान विधायक श्री ओझा ने राज्यहित में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के उधवा में सेना की एक बटालियन स्थापित करने की मांग की.

By Guru Swarup Mishra | September 23, 2022 6:33 PM

Jharkhand News : झारखंड के राजमहल से बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और बुके व अंग वस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान विधायक श्री ओझा ने राज्यहित में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के उधवा में सेना की एक बटालियन स्थापित करने की मांग की. रक्षा मंत्री ने उधवा में सेना बटालियन स्थापित करने को लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

विधायक ने रक्षा मंत्री को दी जानकारी

विधायक अनंत ओझा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि साहिबगंज सदर, राजमहल एवं उधवा प्रखंड 83.15 किमी गांगीय व मध्य दियारा क्षेत्र में अवस्थित है, जो एक ओर बिहार तो दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के मध्य में अवस्थित है. इसके साथ ही इस क्षेत्र से बांग्लादेश की दूरी महज 30-40 किमी है, जो सामरिक दृष्टिकोण से संवेदनशील है. खासकर उधवा प्रखंड का क्षेत्र और भी सामरिक दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनशील है. उधवा प्रखंड और इसके सीमावर्ती जिले पाकुड़ में आजादी के इतने अंतराल के बाद एक समुदाय विशेष की डेमोग्राफी में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इस क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ, तस्करी, असंवैधानिक तथा देशद्रोही गतिविधियों की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं.

Also Read: Durga Puja 2022: सीएम Hemant Soren ने रांची दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधिमंडल को क्या दिया भरोसा

बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा है नजदीक

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण असामाजिक तत्व घटना को अंजाम देकर गांगीय क्षेत्र व पश्चिम बंगाल के रास्ते द्वारा भागने में कामयाब हो जातें हैं, जिसकी जानकारी आए दिन दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से भी मिलती रहती है. उन्होंने ने कहा कि झारखंड विधानसभा के विभिन्न सत्रों में सदन के माध्यम से यहां कि असंवैधानिक गतिविधियों के बारे में सरकार को अवगत कराया है और राज्य व राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उधवा प्रखंड में सेना की बटालियन स्थायी रूप से स्थापित करने की जरूरत है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में मौसम की मार से टमाटर का उत्पादन प्रभावित, किसानों की टूटी कमर, ये है पीड़ा

रिपोर्ट : नवीन कुमार, साहिबगंज

Next Article

Exit mobile version