Jharkhand news: तिलैया डैम में डूबे नाबालिग का 55 घंटे बाद भी नहीं चला पता, दिनभर खोजती रही NDRF की टीम

jharkhand news: कोडरमा के तिलैया डैम में डूबे नाबालिग विशाल कुमार दास उर्फ बंटी का 55 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला है. रांची से आयी NDRF की टीम भी सोमवार को दिन भर शव की तलाश करती रही, पर सफलता नहीं मिली. वहीं, परिजनों का अब भी रो-रोकर बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 9:19 PM

Jharkhand news: कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र के जामूखांडी के समीप तिलैया डैम में डूबे 14 वर्षीय विशाल कुमार दास उर्फ बंटी पिता राजू दास निवासी खैरा इचाक हजारीबाग का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका है. रांची से आयी NDRF की टीम सोमवार को उसकी खोजबीन करती रही, पर सफलता नहीं मिली. करीब 55 घंटे बीत जाने के बाद भी बंटी को खोजा नहीं जा सका है.

तिलैया डैम में दिनभर गोता लगाती रही NDRF की टीम

जानकारी के अनुसार, एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार की सुबह करीब 9 बजे बंटी के शव को खोजने का प्रयास शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद भी शाम 5 बजे तक शव को ढूंढने में सफलता नहीं मिली. एनडीआरएफ टीम में कुल 14 सदस्य शामिल हैं. टीम के सदस्यों ने ऑक्सीजन सिलिंडर के माध्यम से भी पानी के अंदर शव को खोजने का प्रयास किया, पर कुछ पता नहीं चला. अब एनडीआरएफ टीम द्वारा मंगलवार को भी शव को खोजने का प्रयास किया जायेगा. इसके बाद टीम के वापस लौट जाने की संभावना है.

शव का नहीं चल रहा पता

मालूम हो कि एनडीआरएफ टीम के पूर्व स्थानीय मछुआरों व चौपारण से मंगाई गयी गोताखोरों की टीम द्वारा भी शव को खोजने का प्रयास किया गया था, पर सफलता हाथ नहीं लगी थी. उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी की सुबह 11 बजे तीन बच्चे विशाल के अलावा राहुल कुमार और मिथिलेश दास नहाने के लिए डैम के किनारे गये थे. इस दौरान दो बच्चे डूब गये थे, जिसमें से एक बचकर निकल गया था, जबकि विशाल का कुछ पता नहीं चला था.

Also Read: झारखंड के तिलैया डैम में नहाने के दौरान हादसा, मामा की शादी में आए नाबालिग समेत दो डूबे,एक बच्चा सुरक्षित
मामा की शादी में आया था विशाल

14 वर्षीय विशाल कुमार दास उर्फ बंटी अपने मामा अशोक राम की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. मामा की बाराती से लौटने के बाद वह शनिवार को अपने दो अन्य रिश्तेदारों 16 वर्षीय राहुल कुमार (पिता मनोज दास, आरागारो, चंदवारा) और 15 वर्षीय मिथिलेश दास (पिता सुनिल दास, मरकच्चो) के साथ तिलैया डैम के जवाहर घाट में स्नान करने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से यह हादसा हुआ.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version