बंगाल : तकनीकी खराबी के कारण लगभग 3 घंटे बाधित रही मेट्रो सेवा, आम लोगों को हुई भारी परेशानी

वर्तमान में दक्षिणेश्वर से मैदान और न्यू गरिया से टालीगंज तक मेट्रो चल रही है. मेट्रो रेल के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो की आवाजाही अभी भी बंद रखी गई है. काम चल रहा है जल्द ही मेट्रो सेवाएं सामान्य हो जाएंगी.

By Shinki Singh | September 9, 2023 11:25 AM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेट्रो में खराबी हो जाने की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. आफिस जाने के समय में मेट्रो परिसेवा बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक कालीघाट स्टेशन के पास तीसरी लाइन पर बिजली सप्लाई में दिक्कत आ गई थी. इसके चलते रवीन्द्र सरोबार और जतिन दास पार्क मेट्रो स्टेशनों के बीच सुबह 8 बजे से ही बिजली बाधित रही. वर्तमान में दक्षिणेश्वर से मैदान और न्यू गरिया से टालीगंज तक मेट्रो चल रही है. मेट्रो रेल के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो की आवाजाही अभी भी बंद रखी गई है. काम चल रहा है जल्द ही मेट्रो सेवाएं सामान्य हो जाएंगी. इसके बाद करीब 11 बजे मैदान से कबीसुभाष तक डाउन लाइन पर मेट्रो की आवाजाही शुरू कर दी गई है.

तकनीकी  गड़बड़ी देखी गई जब मेट्रो रेल कालीघाट पर स्टार्टर सिग्नल को कर गई थी पार

सीपीआरओ ने यह भी कहा कि यह तकनीकी गड़बड़ी तब देखी गई जब मेट्रो रेल कालीघाट पर स्टार्टर सिग्नल को पार कर गई थी. समस्या के समाधान के लिए 8:12 बजे रवीन्द्र सरोवर से जतिन दास पार्क तक की लाइन की बिजली काटकर काम शुरू किया गया है. हालांकि ऑफिस समय के दौरान मेट्रो सेवाएं बाधित होने से यात्रियों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शहीद खुदीराम से चांदनी चौक जाने वाले यात्री ने बताया कि मैं सुबह 7:49 बजे शहीद खुदीराम से मेट्रो में चढ़ा. टालीगंज पहुंचते ही मैंने घोषणा सुनी कि अब ट्रेन नहीं चलेगी.

Also Read: व्यवसाय में बंगाल पूरी दुनिया के लिये बनेगा आकर्षण का केन्द्र : ममता बनर्जी
ऑटो चालक मांग रहे है ज्यादा पैसे

मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल कर बस व ऑटो लेना भी लोगों के लिये चुनौती बन गया है. बसों में खड़े होने की जगह नहीं है. ऐप कैब बुक नहीं हो पा रहे है. काफी देर तक खड़ा रहने के बाद भी गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया है.ऑटो चालक मनमाना किराया मांग रहे है. कुल मिलाकर आम लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा . गौरतलब है कि गुरुवार को गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की और काम पर जा रहे मेट्रो यात्रियों को उस दिन भी काफी परेशानी हुई. इससे पहले सुबह 10 बजे मेट्रोरेल ने घोषणा की कि टॉलीगंज के लिए सभी मेट्रो सेवाएं अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दी जाएंगी.

Also Read: मुख्यमंत्री ने कहा, धूपगुड़ी की जीत ऐतिहासिक, पार्टी के ‘कमांडर’ अभिषेक ने जीती सबसे बड़ी चुनौती
एक मेट्रो यात्री ने की थी आत्महत्या करने की कोशिश

मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को गिरीश पार्क के पास एक मेट्रो यात्री द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश के बाद मेट्रो सेवा बंद करनी पड़ी थी. मेट्रो अधिकारियों को सुबह 9:55 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया है. जांच करने पर पता चला कि यात्री मेट्रो रेल के पहले डिब्बे में यात्रा कर रहा था वह अचानक गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन की डाउन लाइन पर कूद गया. खबर मिलते ही मेट्रो पावर ब्लॉक बंद कर दिया गया. टालीगंज तक मेट्रो रेल की आवाजाही रोक दी गई व्यस्त समय में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. उसके बाद फिर आज इस समस्या ने यात्रियों के लिये परेशानी खड़ी कर दी.

Also Read: शिक्षक भर्ती मामले में अभिषेक बनर्जी ने फिर खटखटाया कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा, मामले की सुनवाई होगी कल

संबंधित खबर

HDFC Bank ने दिया बड़ा अपडेट, मिनिमम बैलेंस नियमों में कोई बदलाव नहीं

ट्रंप को टैरिफ लगाना है तो लगाएं, रूस से तेल का आयात जारी रखेगा भारत

बिना एक रुपया खर्च किए डार्क सर्कल्स होंगे रफूचक्कर, बस हर दिन कर डालें 3 आसान काम

Makhmali Paneer Tikka Recipe: स्वाद ऐसा कि रेस्टोरेंट भी फेल! 20 मिनट में तैयार टेस्टी और हेल्दी मखमली पनीर टिक्का

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version