छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी अब इस दुनिया में नहीं रहे.अजीत जोगी ने रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित अस्पताल में आखिरी सांस ली.जोगी लंबे समय से तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे.वे 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे.बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर पिता अजीत के निधन की जानकारी दी.

By Mohan Singh | May 29, 2020 5:04 PM

रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी अब इस दुनिया में नहीं रहे.अजीत जोगी ने रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित अस्पताल में आखिरी सांस ली.जोगी लंबे समय से तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे.वे 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे.बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर पिता अजीत के निधन की जानकारी दी.

उनके निधन पर राजनीतिक जगत से जुड़े कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा श्री अजीत जोगी जी को जनसेवा का शौक था. इस जुनून ने उन्हें नौकरशाह और एक राजनीतिक नेता के रूप में कड़ी मेहनत की. वह गरीबों, विशेषकर आदिवासी समुदायों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहे. उनके निधन से दुखी. उनके परिवार के प्रति संवेदना

अजीत जोगी के निधन पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट करके दुख जताया और लिखा ‘ वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बारे में जान कर गहरा दुख हुआ.मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर लिखा ‘ अजीत जोगी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.हमने संसद में काम किया है. हम उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा ‘ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. दुःख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थनाएँ उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं.भगवान उन्हें नुकसान सहने की शक्ति दे.उनकी आत्मा को शांति मिले

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी अजीत जोगी के निधन पर दुख जताया उन्होंने कहा ‘आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुँचा है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, आज श्री अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व शोक-संतप्त प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के निधन पर गहरा दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि स्व जोगी एक संघर्षशील नेता थे.भगवान उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को इसे सहन करने की शक्ति प्रदान करें.