पश्चिमी सिंहभूम : मनोहरपुर में IED बम की पहचान करने और इनामी नक्सलियों के पोस्टर बांट कर लोगों को किया जागरूक

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में मुंडा, मानकी और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस बैठक में जहां आईईडी बम की पहचान करने एवं इनामी नक्सलियों का पोस्टर बांट कर ग्रामीणों को जागरूक किया, वहीं, जलमीनार से पहले पानी घर पहुंचाने के नाम पर मुंशी द्वारा मुर्गा मांगने का आरोप भी लगाया.

By Prabhat Khabar | June 7, 2023 5:56 AM

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर थाना प्रांगण में प्रशासन, जिला परिषद सदस्य, मानकी, मुंडा, डाकुआ, ठेकेदार और पंचायती जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. पुलिस प्रशासन ने लोगों को जंगलों में लगे आईईडी बम की पहचान, उससे बचने के उपायों के बारे में बताया. इसके साथ ही इनामी नक्सलियों से संबंधित पर्चे भी बांटे.

ग्रामीणों ने सुनायी अपनी समस्या

इस दौरान रोंगो गांव के ग्राम मुंडा कुशल चेरोवा ने कहा कि रोंगो गांव में अभी नया जलमीनार लगाया गया है, लेकिन संवेदक के मुंशी जलापूर्ति के नाम पर मुर्गे की मांग करते हैं. कहते हैं कि जो मुर्गा देगा, उसके घर में पहले पानी पहुंचेगा. वहीं, घाघरा गांव के मुंडा सुधीर मुंडा ने कहा कि घाघरा गांव में स्थित शराब दुकान गांव के लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. इसे गांव से हटाया जाए. इसके अलावा रायडीह, मनोहरपुर पूर्वी समेत विभिन्न पंचायतों में अवैध रूप से घरों और अन्य जगहों पर बनायी जा रही शराब पर रोक लगाने की मांग की. जनप्रतिनिधियों ने दुर्घटना संभावित जगहों में पुलिस बैरिकेटिंग करने अथवा ब्रेकर लगाने को लेकर पहल करने की मांग की.

साइबर क्राइम से बचने की सलाह

प्रशासन ने लोगों से क्षेत्र में विभिन्न अपराध, नक्सलवाद, डायन-बिसाही एवं अवैध शराब आदि के उन्मूलन के लिए प्रशासन को सहयोग की अपील भी की. इसके अलावा पुलिस निरीक्षक फागू होरो ने साइबर क्राइम से बचने को कहा. बीडीओ हरि उरांव ने सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने संबंधित बातें भी बतायीं.

Also Read: झारखंड : रामगढ़ में सालों से चल रहा अनाज की कटौती का खेल, PDS डीलर हर माह डकार रहे गरीबों का 3000 क्विंटल राशन

बैठक में ये रहे मौजूद

इस बैठक में जिप सदस्य जयप्रकाश महतो, थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई ब्रजेश कुमार, मुखिया ज्योतिष ओड़िया, पूजा कुजूर, अशोक बंदा, अजीत तिर्की, अल्वीना कंडूलना, अतेन सुरीन, सुशीला सवैया, हल्यानी जाते व ओनामी कोड़ा, श्याम सुंदर पूर्ति, पंसस खुशबू गुप्ता, सुनील कुमार, सुदर्शन नायक, दीपक एक्का, अनादि महतो, लक्ष्मी नारायण महतो, श्याम सुंदर पूर्ति, बहनू तिर्की आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version