बंगाल में ‘बम विस्फोट’ की धमकी देने वाला गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के एक व्यक्ति को पुलिस नियंत्रण कक्ष में कथित रूप से फर्जी कॉल करके बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2020 2:17 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के एक व्यक्ति को पुलिस नियंत्रण कक्ष में कथित रूप से फर्जी कॉल करके बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दक्षिण 24 परगना जिला निवासी ए गांगुली को मंगलवार को 100 नंबर पर फोन करके बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया, ‘सभी संबंधित अधिकारियों को सचेत किया गया और जरूरी जांच शुरू की गयी. खासतौर से संवेदनशील इलाकों में. साथ ही हमने कॉल करने वाले का भी पता लगाया गया. पता चला कि आरोपी ने सिर्फ मजे लेने के लिए फर्जी कॉल किया था.’

Also Read: कोरोना से जंग पर ममता बोलीं, कोविड-19 के इलाज में होगा कॉर्ड ब्लड बैंक का उपयोग

अधिकारी ने बताया कि गांगुली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसने बताया कि वह फ्रीलांस फोटाग्राफर है. अधिकारी ने बताया कि उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version