Mainpuri News: शिक्षक ने बीएसए को बनाया बंधक, वीडियो वायरल

मैनपुरी जिले के घिरोर ब्लॉक स्थित एक स्कूल में शिक्षक द्वारा बीएसए को बंधक बनाए जाने और उनके साथ अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

By Prabhat Khabar | December 7, 2021 8:55 PM

Mainpuri News: जिले में एक शिक्षक द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल में बंधक बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक ने बीएसए को बंधक बना रखा है और उनके साथ हाथापाई भी कर रहा है. साथ ही वह बीएसए मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहा है, जिसके बाद शिक्षक के चंगुल से बीएसए को मौके पर पहुंची पुलिस ने छुड़ाया.

दरअसल, सोमवार को विकासखंड घिरोर क्षेत्र के नाहिली गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह निरीक्षण करने के लिए गए थे. इस दौरान स्कूल के एक अध्यापक ने उन्हें जबरदस्ती वहां पर बैठा लिया और उनके साथ बदतमीजी व दबंगई दिखाने लगा, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Also Read: Agra News: एक बीड़ी के लिए ड्राइवर ने सवारियों की जान से किया खिलवाड़, बस दुर्घटनाग्रस्त

इस वीडियो के बारे में जब स्कूल संचालक धर्मवीर राही से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिक्षक द्वारा जो भी कुछ किया गया है, वह बहुत ही शर्मिंदगी वाला कार्य है. इससे न केवल बच्चों के ऊपर गलत असर पड़ेगा बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होंगे.

Also Read: Agra News: पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थक आपस में भिड़े, पथराव के साथ गाड़ियों में की तोड़फोड़

बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि वह एक स्कूल का निरीक्षण करने गए थे, जहां पर मौजूद एक शिक्षक ने ग्रामीणों और छात्रों के साथ मिलकर मेरे साथ हाथापाई की. मेरे कपड़ों को खींच कर शर्ट के बटन तोड़ दिए, जिसमें मेरा चश्मा भी टूट गया. उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है. जल्द ही पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी.

(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

Next Article

Exit mobile version