UP News: अब हेड कांस्टेबल के वाट्सएप चैट से मची खलबली, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला

कानपुर के भोगनीपुर कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल की ओर से मदद के नाम पर एक महिला से की गई अश्लील चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले की जांच सीओ भोगनीपुर को सौंपी गई है.

By Radheshyam Kushwaha | April 14, 2023 8:13 AM

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हेड कांस्टेबल का वाट्सएप चैट वायरल हो रहा है. वाट्सएप चैट ने वायरल होते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गयी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल की ओर से मदद के नाम पर एक महिला से की गई अश्लील चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले की जांच सीओ भोगनीपुर को सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि उरई निवासी एक महिला का भोगनीपुर के एक कबाड़ी से विवाद चल रहा है. इसकी तहरीर देने महिला भोगनीपुर कोतवाली पहुंची थी. यहां हेड कांस्टेबल लायक सिंह से उसकी मुलाकात हुई.

मदद करने के नाम पर शुरू किया अश्लील बातें

महिला ने हेड कांस्टेबल को बताया कि उसके पति नहीं हैं. इस पर हेड कांस्टेबल ने मदद करने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिला और सिपाही के बीच व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू हुई. कांस्टेबल पीड़ित महिला को लिखता है तुम मुझे एक एप्लीकेशन लिखकर दे दो. इसके बाद तुमको कोई दिक्कत नहीं होगी. जवाब में महिला लिखती है कि मैं तो जानती नहीं एप्लीकेशन में क्या लिखें. फिर कांस्टेबल लिखता है कि मैं तुम्हें लिखकर भेजूंगा. वहीं टाइप कराकर भिजवा देना. तुम्हारा पति नहीं है… इसलिए मैं तुम्हारी मदद करूंगा. जब तक भोगनीपुर थाने में हूं, तुमको कोई दिक्कत नहीं होगी.

Also Read: अलीगढ़ में खिलाड़ियों के लिए रिंकू सिंह बनवा रहे हास्टल, बच्चों को करेंगे प्रशिक्षित
एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड

इसके बाद महिला कांस्टेबल को धन्यवाद कहती है. फिर कांस्टबेल महिला से अश्लील बातें करने लगता है. महिला द्वारा विरोध करने पर कांस्टेबल पीछे पड़ जाता है. सिपाही लिखता है कि तुम्हारा पति नहीं है…कभी मन नहीं करता. अभी तुम्हारी उम्र ही क्या है. महिला से चैट करने वाला हेड कांस्टेबल भोगनीपुर थाने में तैनात है. जिसे एसपी ने निलंबित कर दिया है. इसके बाद पूरे प्रकरण की जांच सीओ भोगनीपुर को सौंपी गयी है. यह प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और हेड कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर दिया. एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version