ममता बनर्जी को शुभेंदु ने दिया तगड़ा झटका, अधिकारी परिवार का एक और सदस्य भाजपा में शामिल, कोंटाई के 15 पार्षद भगवा रंग में रंगे

बीस सदस्यीय कोंटाई नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के 15 पार्षद शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामने वालों में कोंटाई नगरपालिका के पूर्व प्रशासक सौम्येंदु अधिकारी भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 1, 2021 9:19 PM

कोंटाई (पश्चिम बंगाल) : बीस सदस्यीय कोंटाई नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के 15 पार्षद शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामने वालों में कोंटाई नगरपालिका के पूर्व प्रशासक सौम्येंदु अधिकारी भी शामिल हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सौम्येंदु के भाई शुभेंदु अधिकारी ने यहां एक कार्यक्रम में पार्षदों को पार्टी के झंडे सौंपे. सैम्येंदु को हाल ही में ममता बनर्जी सरकार द्वारा नागरिक निकाय में प्रशासक के पद से हटा दिया गया था. पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सौम्येंदु को हटाना ‘बदले की भावना’ से उठाया गया कदम था.

उन्होंने कहा, ‘सौम्येंदु का आगे एक लंबा राजनीतिक करियर है. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कड़ी मेहनत की है और यही अन्य पार्षदों पर भी लागू होता है. अधिकारी परिवार अब ‘पिशी-भाईपो’ (तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और भतीजे अभिषेक बनर्जी) की पार्टी के साथ नहीं है.’

Also Read: तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी बनेंगे जूट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन?
आसन्न हार से भयभीत हैं ममता बनर्जी और उनकी सरकार

राज्य के पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी सरकार नगर निगम चुनाव कराने में देरी कर रही है, क्योंकि वह अपनी ‘आसन्न हार’ से भयभीत है. उन्होंने कहा, ‘लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे, चाहे वह निकाय चुनाव हों या विधानसभा चुनाव.’ इससे पहले दिन में, सौम्येंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा था कि ‘उनका परिवार कई तरह के हमले सहन कर रहा है. लेकिन, हम मैदान में एक उचित जवाब देने में विश्वास करते हैं.’

Also Read: Poster War in Bengal: शुभेंदु-सुनील के बाद अब अधीर रंजन चौधरी व सिद्दीकुल्लाह के पोस्टर ने चौंकाया

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version