महाप्रभु जगन्नाथ ने महास्नान के बाद गजवेश में दिया दर्शन, पुरी मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक

पूर्णिमा पर 108 घड़ा पवित्र जल से स्नान करने के बाद महाप्रभु श्री जगन्नाथ बीमार पड़ गए हैं. अब वे अगले 14 दिन तक अणषर गृह में रहेंगे. इस दौरान सेवायत उनकी विशेष देखभाल करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 6:23 PM

पुरी (ओडिशा), बिपिन कुमार यादव. पुरी श्री मंदिर में महाप्रभु श्री जगन्नाथ, प्रभु बलभद्र और देवी सुभद्रा की स्नान यात्रा रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर संपन्न हुई. पवित्र स्नान के बाद श्री जगन्नाथ ने श्रद्धालुओं को गजवेश में दर्शन दिया. महास्नान के लिए महाप्रभु जगन्नाथ, प्रभु बलभद्र और देवी सुभद्रा के साथ ही सुदर्शन भगवान को मेहंदी कर रतलाम मंडल में लाया गया. मंगल आरती के बाद चारों देवताओं को स्नान वेदी पर विराजमान कराया गया.

108 घड़ा पवित्र जल से किया स्नान

रविवार दोपहर 12:15 बजे चारों देवताओं का पवित्र स्नान शुरू हुआ. श्रीमंदिर के सेवायतों ने स्वर्ण कुआं से 108 कलश पवित्र जल लाकर देवताओं को स्नान करवाया. इसके बाद चारों देवताओं ने गजवेश में श्रद्धालुओं को दर्शन दिया.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: 275 यात्रियों की मौत, शवों की पहचान के लिए टोल फ्री नंबर जारी, बोले मुख्य सचिव प्रदीप जेना

14 दिन रहेंगे अणषर गृह में

पूर्णिमा पर 108 घड़ा पवित्र जल से स्नान करने के बाद महाप्रभु श्री जगन्नाथ बीमार पड़ गए हैं. अब वे अगले 14 दिन तक अणषर गृह में रहेंगे. इस दौरान सेवायत उनकी विशेष देखभाल करेंगे. विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों से उपचार के बाद महाप्रभु रथ यात्रा से 1 दिन पहले नेत्र उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. इस दौरान श्री मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा : सीएम नवीन पटनायक ने की मुआवजे की घोषणा, केंद्रीय मंत्री मंडाविया भी पहुंचे भुवनेश्वर

Next Article

Exit mobile version