Local Train Vandalised in Bengal: नदिया के बेथुआडहारी स्टेशन पर उपद्रवियों ने लोकल ट्रेन पर किया हमला

Local Train Vandalised in Bengal: पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है. मुर्शिदाबाद और हावड़ा के बाद अब नदिया जिला में उपद्रवियों की भीड़ ने ट्रेन पर हमला बोल दिया. बेथुआडहारी स्टेशन पर रविवार की शाम को जमकर उत्पात मचाया. स्टेशन पर ट्रेनों पर पत्थर बरसाये, जिससे कई यात्री घायल हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2022 9:25 PM

Local Train Vandalised in Bengal: पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के खिलाफ राज्य में हिंसा का आलम जारी है. अभी, हावड़ा जिले में हिंसा की आंच थमी ही थी कि नदिया जिले में कट्टरपंथियों ने लोकल ट्रेन पर पथराव किया और जिले में स्थित बेथुआडहारी स्टेशन पर तांडव मचाया.

हावड़ा, मुर्शिदाबाद के बाद अब नदिया में हिंसा

हावड़ा व मुर्शिदाबाद जिले में हुई भारी हिंसा के बाद रविवार शाम एक विशेष समुदाय के लोगों ने नदिया जिले के बेथुआडहारी स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता की कथित टिप्पणी के खिलाफ एक विशेष समुदाय द्वारा वहां जुलूस निकाला गया था और जुलूस में शामिल लोगों की भीड़ ने अचानक स्टेशन पर हमला बोल दिया. लोकल ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की.

Also Read: West Bengal Violence: तीसरे दिन भी हिंसा, पांचला में तोड़फोड़ और आगजनी, धारा 144 लागू, जानें ताजा हालात
कई यात्री घायल

उपद्रवियों ने स्टेशन पर खड़ी राणाघाट-लालगोला लोकल ट्रेन को भी निशाना बनाया और ट्रेन में तोड़फोड़ की. इससे ट्रेन में सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं. इस घटना को लेकर वहां भारी तनाव का माहौल है. यात्रियों में दहशत है.

अचानक रेलवे स्टेशन पर बोल दिया हमला

जानकारी के अनुसार, हमले से पहले एक समुदाय के लोगों ने बेथुआडहारी इलाके में एक रैली निकाली थी और इसके बाद उपद्रवियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर अवरोध किया था. इसके बाद नक्कासीपाड़ा थाना पुलिस वहां पहुंचकर अवरोध को हटाने की कोशिश की, तो उपद्रवियों की भीड़ अचानक स्टेशन पर पहुंच गयी और वहां तोड़फोड़ करने लगी.

अस्पताल, घरों और दुकानों को बनाया निशाना

आरोप है कि उसी समय स्टेशन पर लालगोला-राणाघाट लोकल ट्रेन प्रवेश कर रही थी. उपद्रवियों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जब तक पुलिस व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच पाते, तब तक प्रदशर्नकारी स्टेशन में तोड़फोड़‍ कर फरार हो गये थे. आरोप है कि उपद्रवियों ने लोकल ट्रेन के अलावा बेथुआडहारी स्टेशन के पास स्थित अस्पताल, कई घरों व दुकानों में भी तोड़फोड़ की है.

Also Read: Bengal Violence: रांची के बाद अब बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी इंटरनेट सेवा ठप, पुलिस अधिकारियों का तबादला
तोड़फोड़ की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित

घटना के बाद उक्त सेक्शन में ट्रेन परिचालन बाधित हो गया. घटना के वक्त डाउन हजारदुआरी एक्सप्रेस बेथुआडहारी स्टेशन के कुछ किलोमीटर की दूरी पर थी. लिहाज, उसे स्टेशन के आउटर में रोक दिया गया. स्थिति समान्य होने पर आरपीएफ व जीआरपी के घेरे में स्टेशन से पार कराकर गंतव्य स्टेशन के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान: पीआरओ

घटना की जानकारी देते हुए पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि स्थिति काफी खराब थी. ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ हुई है, इससे रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है. घटना के दो घंटे बाद तक रानाघाट-लालगोला सेक्शन में ट्रेन परिचालन बंद है. जब तक पुलिस प्रशासन से हमें ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं मिलती, हम उक्त मार्ग पर ट्रेनें नहीं चलायेंगे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version