4,000 मीटर के कैनवास पर नेताजी की जीवनी, नेशनल लाइब्रेरी में सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह की तैयारी जोरों पर

Parakram Diwas: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी जोरों पर हैं. इस मौके पर अलीपुर स्थित नेशनल लाइब्रेरी सज-धजकर तैयार है. कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 4:21 PM

कोलकाता (नम्रता पांडेय) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी जोरों पर हैं. इस मौके पर अलीपुर स्थित नेशनल लाइब्रेरी सज-धजकर तैयार है. कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

पिछले वर्ष भी नेशनल लाइब्रेरी में पीएम के आने व बेलवेडियर हाउस में वर्चुअल म्यूजियम के उद्घाटन की बात कही जा रही थी, पर किसी कारणवश पीएम नहीं पहुंच पाये, लेकिन 23 जनवरी को राष्ट्रीय पुस्तकालय में प्रधानमंत्री के आने की खबर पक्की है.

यही कारण है कि नेशनल लाइब्रेरी कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय व नेताजी सुभाषचंद्र बोस आइएनए ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से होने वाले इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय के सचिव राघवेंद्र सिंह के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट जैसा था, जो आज साकार होने को जा रहा है.

Also Read: Parakram Diwas: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले कोलकाता किला में तब्दील

नेशनल लाइब्रेरी में 4,000 मीटर के कैनवास पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी पेंटिंग बनायी गयी है. राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक ने यह पेंटिंग बनायी है. उन्होंने पेंटिंग के माध्यम से नेताजी को कभी सूर्य, कभी भीष्म, कभी युवाओं की ऊर्जा, तो कभी बाधाओं को चीरकर निकलती हुई नदी के रूप में कैनवास पर उतारा है.

4,000 मीटर के कैनवास पर नेताजी की जीवनी, नेशनल लाइब्रेरी में सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह की तैयारी जोरों पर 3
नेशनल लाइब्रेरी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस

नेशनल लाइब्रेरी के महानिदेशक पीएल साहू ने प्रभात खबर को बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन के विभिन्न आयामों पर एक अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, इसके तीन सत्र : ‘सुभाष एंड इंडियाज फ्रीडम स्ट्रगल’, ‘नेताजी ओवरसीज एंड द सागा ऑफ आइएनए एंड इट्स सुप्रीम लीडर्स’ व ‘फिलोसॉफी ऑफ सुभाष’ होंगे.

4,000 मीटर के कैनवास पर नेताजी की जीवनी, नेशनल लाइब्रेरी में सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह की तैयारी जोरों पर 4

उन्होंने बताया कि यह एक वर्चुअल हाइब्रिड कॉन्फ्रेंस होगा, जो सुबह के 10 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक चलेगा. लाइफ एंड लीगेसी ऑफ सुभाष आर्ट कैंप का आयोजन होगा. इजेडसीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर अमर दास ने कहा, 100 से अधिक कलाकार कार्यक्रम में भाग लेंगे, लेकिन पीएम की उपस्थिति में सिर्फ 36 कलाकार ही अपनी कला का प्रदर्शन कर पायेंगे.

सुभाष के जीवन पर एक दिन में छह से ज्यादा पेंटिंग बनायी

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्वैत गड़नायक ने कहा कि उन्होंने एक दिन में छह से ज्यादा सुभाष के जीवन पर पेंटिंग बनायी. वह लगातार पेंटिंग बना रहे हैं, जिसे बेलवेडियर के हॉल में लगाया गया है. नेशनल लाइब्रेरी के प्रांगण में भी प्रदर्शनी लगी है.

Also Read: Parakram Diwas: कोलकाता में नेशनल लाइब्रेरी में नेताजी की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version