DBRAU: वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड होने से पहले ही जारी कर दिया लेटर, बंद हुई विवि की साइट, स्टूडेंट्स रहे परेशान

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड होने से पहले ही लेटर जारी कर दिया. जब विद्यार्थियों ने स्नातक और परास्नातक के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के लिए रिजल्ट देखने की कोशिश की तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट एरर दिखाने लगी और चल ही नहीं पाई.

By Prabhat Khabar | October 5, 2023 12:03 PM

Agra: डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है. विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड होने से पहले ही लेटर जारी कर दिया. जिससे विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. वहीं जब विद्यार्थियों ने स्नातक और परास्नातक के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के लिए रिजल्ट देखने की कोशिश की तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट एरर दिखाने लगी और चल ही नहीं पाई.

हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है. महीने भर में कई बार विश्वविद्यालय की वेबसाइट अधिकतर बंद ही रहती है. जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से इस समस्या का सुधार नहीं किया जा रहा.


वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड ही नहीं हुआ

बता दें विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार शाम करीब 7:00 बजे एक लेटर जारी किया गया. जिसके अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर व परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड करने की बात कही गई. और बताया गया कि सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. लेकिन देर रात तक बच्चों ने वेबसाइट खोलकर रिजल्ट देखने की कोशिश की, पर वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड ही नहीं हुआ था.

Also Read: क्या है भानगढ़ किले का रहस्य? क्या सच में तांत्रिक ने किया है इसपर काला जादू, यहां जानिए पूरी कहानी
बच्चों को भ्रमित किया जा रहा है- छात्र नेता आशीष प्रिंस

विश्वविद्यालय के छात्र नेता आशीष प्रिंस ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम के संबंध में लेटर जारी कर बच्चों को भ्रमित किया जा रहा है. बच्चों ने काफी देर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट dbrau.ac.in पर रिजल्ट देखने की कोशिश की. लेकिन वेबसाइट पर बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम और तृतीय व परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम शो ही नहीं हो रहा था. इससे यह जानकारी मिली कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम को अपलोड ही नहीं किया गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों के साथ मजाक किया जा रहा है.

विश्वविद्यालय की वेबसाइट अब पूरी तरह से ठप

अप्रैल मई 2023 में विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर और परास्नातक की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न कराई गई थी. जिसका रिजल्ट लंबे समय से जारी नहीं हुआ था. लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट के संबंध में लेटर जारी कर दिया गया. वहीं विश्वविद्यालय की वेबसाइट अब पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. देर रात से ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट में काम करना बंद कर दिया है. ऐसे में बच्चे एक दूसरे से फोन कर परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी लेने में जुटे हुए हैं.

Also Read: Ironman 70.3 In Goa: गोवा में 8 अक्टूबर से शुरू होगा आयरनमैन प्रतियोगिता, तैयारियां हुई पूरी, देखें तस्वीरें

Next Article

Exit mobile version