काशी विश्वनाथ काॅरिडोर: SPG का सुरक्षा घेरा टूटा! PM नरेंद्र मोदी के पास सेल्फी लेने पहुंचे काशीवासी

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए काशी के सड़कों पर बनारस में उनके दीवाने सड़क पर उतर आए थे.

By Prabhat Khabar | December 13, 2021 12:36 PM

Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए काशी के सड़कों पर बनारस में उनके दीवाने सड़क पर उतर आए थे. इस बीच असहज स्थिति तब बन गई जब वे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों के बीच पहुंच गए. इस बीच एसपीजी के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ी.

दरअसल, काशी संसदीय सीट से चुने जाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए यूं तो काफी कड़ी तैयारी की गई है. मगर सोमवार को जब वे काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरवनाथ के मंदिर से लौट रहे थे तो उनकी सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक हो गई. रास्ते में उन्हें काशीवासियों ने पगड़ी पहनानी चाही. मगर वे एसपीजी के जवानों ने लोगों को रोक लिया. इस बीच पीएम मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उन लोगों को पास आने दिया और उनकी दी पगड़ी पहनी. हालांकि, इस बीच उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान सजग हो गए. इसके बाद थोड़ा सा आगे ही बढते उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोग उमड़ पड़े. यहां भी उन्होंने किसी आने से नहीं रोका.


Also Read: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: मौके की नजाकत देख कपड़े पहनने वाले PM नरेंद्र मोदी ने आज धारण की रूद्राक्ष की माला

Next Article

Exit mobile version