Koderma News: टला बड़ा हादसा, बसकटवा-यदुग्राम के बीच भूस्खलन से रेल सेवा प्रभावित, रातभर चला राहत कार्य

Koderma News: धनबाद मंडल अंतर्गत आने वाले कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल के तत्पर प्रयासों से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बसकटवा-यदुग्राम के बीच भूस्खलन से रेल सेवा प्रभावित हुई. घटनास्थल पर रात भर राहत कार्य चला.

By Dipali Kumari | July 16, 2025 10:06 AM
an image

Koderma News | कोडरमा, विकास कुमार: झुमरी तिलैया पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत आने वाले कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल के तत्पर प्रयासों से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी. क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बसकटवा और यदुग्राम स्टेशन के बीच स्थित किलोमीटर संख्या 420/02 पर कल मंगलवार की देर रात भूस्खलन हो गया. इसके बाद से डाउन रेल पथ पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया है.

देर रात 10:40 बजे मिली सूचना

कल रात 10:40 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सामान्य नियंत्रण कार्यालय धनबाद ने घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही सभी राहत शिविर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को उनके स्थानों पर वर्दी में मुस्तैद रहने और स्थिर खड़ी कोचिंग रेलगाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार तथा उनके सहयोगी कर्मचारियों के साथ-साथ गझंडी क्षेत्र के सहायक मंडल अभियंता, रेल पथ निरीक्षक, कार्य निरीक्षक, तथा बिजली करण शाखा के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

प्रातः 3 बजे तक चला राहत कार्य

घटनास्थल पर पहुंची विद्युत शाखा की टीम ने रात 12:12 बजे से 12:30 बजे तक स्थल का निरीक्षण कर रेल पथ को सुरक्षित चलने योग्य प्रमाणित किया. अप रेल पथ का परिचालन पहले से ही सामान्य था. घटनास्थल पर पहली रेलगाड़ी संख्या 13010 को रात्रि 1 बजे पर डाउन पथ से सुरक्षित रूप से निकाला गया, और प्रातः 3 बजे तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए गये.

मूसलधार वर्षा के बीच भी नहीं रुका राहत कार्य

घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार भारी वर्षा हो रही थी, जिससे राहत कार्य में परेशानियां हुई, परंतु सभी विभागों ने मिलकर रात भर चले अभियान में तत्परता और समर्पण के साथ कार्य किया. रेल प्रशासन ने बताया कि गझंडी के सहायक मंडल अभियंता, पथ निरीक्षक, और उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पूरी मुस्तैदी से उपस्थित रहे और निरंतर निगरानी व मार्गदर्शन में कार्य हुआ.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News: काशीटांड में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

Shravani Mela: बाबा धाम में 1.5 लाख से अधिक कांवरिया आज करेंगे जलार्पण, जयघोष से गूंजा मंदिर परिसर, लगी लंबी कतार

प्रभात खबर की खबर का असर: झुका वन विभाग, अब दलमा शिव मंदिर के लिए नहीं लगेगी एंट्री फीस

संबंधित खबर

आज रांची लौटेंगे सीएम हेमंत सोरेन, सबसे पहले करेंगे यह कार्य

Landslide in Dhanbad: मोदीडीह में जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान, कई घर हुए जमींदोज, मची अफरा-तफरी

झारखंड में राज्यपाल के तौर पर सीपी राधाकृष्णन का कार्यकाल, राज्य के लिए उठाये थे कई महत्वपूर्ण कदम

Jharkhand Weather Alert: कमजोर पड़ा मानसून, फिर भी झारखंड में 23 अगस्त तक होती रहेगी वर्षा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version