Photos : केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में कौशल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण, छात्रों ने उठाया लुत्फ

केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में कौशल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण देखने हेतु विद्यालय के प्राचार्य संतोष सोनी के मार्गदर्शन में व्यवस्था की गई. ताकि छात्र भी दीक्षांत समारोह का वर्चुअल ही हिस्सा बन सकें. इसके लिये स्कूल की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी.

By Shinki Singh | October 12, 2023 5:26 PM
undefined
Photos : केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में कौशल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण, छात्रों ने उठाया लुत्फ 5

आसनसोल, राम कुमार : आज केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में कौशल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण देखने हेतु विद्यालय के प्राचार्य संतोष सोनी के मार्गदर्शन में व्यवस्था की गई.

Photos : केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में कौशल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण, छात्रों ने उठाया लुत्फ 6

जिसमें दूरदर्शन, यूट्यूब, ई-कक्षा, स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर आदि पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इसका लाभ उठाया.

Photos : केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में कौशल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण, छात्रों ने उठाया लुत्फ 7

उल्लेखनीय है कि 21वीं शताब्दी के शिक्षार्थियों की आकांक्षाओं के अनुरूप कौशल-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, स्किल इंडिया द्वारा उन उम्मीदवारों को मान देने और सम्मानित करने के लिए एक भव्य ‘कौशल दीक्षांत समारोह’ का आयोजन एआईसीटीई आडिटोरियम नई दिल्ली में किया गया.

Photos : केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में कौशल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण, छात्रों ने उठाया लुत्फ 8

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य अमित कुमार दास, शिक्षक संजय नारायण, आनंदिता चटर्जी, देबजानी चटर्जी, सुशील कुमार, जावेद आलम के साथ विद्यालय के अन्य शिक्षक तथा छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version