Husn Hai Suhana गाने पर रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट, करिश्मा कपूर को कहा Queen…

अभिनेता रणवीर सिंह अपने अतरंगी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहते हैं, इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट और रिएक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पिछले दिनों एक फैन का आर्ट शेयर किया था, जिसपर रणवीर ने कमेंट किया , "उफ्फ ये निखरी त्वचा का राज़ बता दो". अब रणवीर सिंह ने फिल्म कुली नंबर 1 के गीत हुस्न है सुहाना पर रिएक्ट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 3:44 PM

अभिनेता रणवीर सिंह अपने अतरंगी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहते हैं, इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट और रिएक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पिछले दिनों एक फैन का आर्ट शेयर किया था, जिसपर रणवीर ने कमेंट किया , “उफ्फ ये निखरी त्वचा का राज़ बता दो”. अब रणवीर सिंह ने फिल्म कुली नंबर 1 के गीत हुस्न है सुहाना पर रिएक्ट किया है.

करिश्मा ने शेयर किया ये फोटो, जिसपर रणवीर ने लिखा Queen . . .

कुली नंबर 1 के गीत हुस्न है सुहाना की एक तस्वीर को करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें उन्हें और गोविंदा को डांस फ्लोर पर स्टेप्स करते हुए दिखाया गया है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “नॉस्टेल्जिया” “हुस्न है सुहाना”, ची ची के साथ मेरा पहला डांस नंबर था, जिसमें उनके और डेविडजी के साथ सुपर मजेदार डांस नंबर की एक अद्भुत सफर की शुरुआत हुई थी.

इस तस्वीर पर सेलिब्रिटिज ने किया कुछ यूं रिएक्ट

इस तस्वीर पर रिद्दिमा कपूर, वरुण धवन, संजय कपूर जैसे कलाकारों ने कमेंट किया है, वहीं रणवीर सिंह ने इस पोस्ट पर लिखा है, क्वीन. आपको बता दें रणवीर गोविंदा और करिश्मा के दीवाने हैं. किल दिल के दौरान रणवीर ने बताया था कि गोविंदा के साथ काम करना एक सपने जैसा है.

1995 में रिलीज हुई थी कुली नंबर 1

डेविड धवन निर्देशित 1995 की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ भारतीय सिनेमा की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है, जो अभी भी दर्शकों को गुदगुदाती है और हर किसी को इसके ब्लॉकबस्टर डांस नंबरों से रूबरू कराती है.

क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाला है इस फिल्म का रिमेक

क्रिसमस 2020 के अवसर पर अमेजन प्राइम पर वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर कुली नंबर 1 को रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 1995 में आई कुली नंबर 1 का ही रिमेक है, इस फिल्म का निर्देशन भी वरुण के पिता और कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर डेविड धवन ने किया है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version