Kareena Kapoor को बिरयानी खाते देख मलाइका अरोड़ा ने कर दी ये डिमांड, राखी सावंत, करिश्मा कपूर का ललचा मन

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में एक्ट्रेस बिरयानी का लुत्फ उठाते दिख रही है. वो पूरी तरह से बिरयानी के एंजॉय करते हुए खाते दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2022 1:16 PM

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान खाने की शौकीन हैं. करीना अक्सर खाने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. इस बार एक्ट्रेस ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसे देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा. बेबो ने बिरयानी खाते हुए वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसपर यूजर्स के साथ- साथ सेलेब्स कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे.

करीना कपूर ने लिया बिरयानी का मजा

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में एक्ट्रेस बिरयानी का लुत्फ उठाते दिख रही है. वो पूरी तरह से बिरयानी के एंजॉय करते हुए खाते दिख रही है. साथ ही उनके दोस्त बिरयानी का मजा लेते नजर आ रहे है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, मंडे ब्लूज बिरयानी…अभी से ही कल का डेजर्ट प्लान कर रही हूं.

मैंने ये बिरयानी मिस कर दी

करीना कपूर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने लिखा- बेबो जब मैं वापस आउंगी तब मुझे चाहिए. मैं डिमांड करती हूं. उनकी बहन करिश्मा कपूर ने लिखा- मैंने ये बिरयानी मिस कर दी. सबा पटौदी ने हार्ट बनाकर कमेंट किया. राखी सावंत ने लिखा, वॉव, मुझे भी दो. यूजर्स भी बिरयानी को लेकर कमेंट कर रहे.

Also Read: बिजी शेड्यूल होने के बावजूद खुद को यूं फिट रखती हैं शिल्पा शेट्टी, एक्ट्रेस बोलीं- स्वस्थ रहो, मस्त रहो

वेकेशन के लिए गई थी बेबो होली पर

हाल ही में होली पर करीना कपूर मालदीव वेकेशन के लिए गई थी. इस दौरान उन्होंने कई सारी तसवीरें पोस्ट की थी. बेबो वहां अपने दोनों बेटों तैमर- जेह औऱ बहन करिश्मा कपूर के साथ गई थी. एक्ट्रेस ने जेह के साथ तसवीर पोस्ट किया था जिसमें वो स्वीमसूट में दिखी थी. एक्ट्रेस रेत समुद्र किनारे रेत के महल बनाते दिखी थी.

करीना की आने वाली फिल्म

फिल्मों की बात करें तो करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसके अलावा वो सुजॉय घोष की अगली फिल्म के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करेंगी.