Kanpur News: BSP नेता की हत्या मामले में कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश

Kanpur Police latest news: पिछले वर्ष 20 जून को चकेरी थानाक्षेत्र के तिवारीपुर में बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोलियों से छलनी करके हत्या कर दी गई थी. उस दिन वे इलाके में रहने वाले एक सपा नेता के घर आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे थे

By Prabhat Khabar | October 13, 2021 10:02 AM

पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में पुलिस आयुक्त न्यायालय द्वारा तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए गए हैं. तीनों अभियुक्तों की संपत्ति गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत जब्त की गई है। तीनों अभियुक्त पप्पू स्मार्ट गैंग के सदस्य हैं.

गैंग लीडर मो.आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट के तीन साथियों में से पहला साथी महफूज अख्तर निवासी दरगाह शरीफ जाजमऊ थाना चकेरी की दो कारें जिनकी कीमत 37 लाख. दूसरा साथी मो.आमिर निवासी हरजेंदर नगर की एक मोटर साइकिल 45 हजार रुपये कीमत की. तीसरा साथी दीपक यादव उर्फ दीपक चौधरी निवासी गांधीग्राम की दो कार व एक मोटरसाइकिल जिनकी कीमत 5 लाख 44 हजार रुपये है को जब्त किया गया.

पिछले वर्ष 20 जून को चकेरी थानाक्षेत्र के तिवारीपुर में बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोलियों से छलनी करके हत्या कर दी गई थी. उस दिन वे इलाके में रहने वाले एक सपा नेता के घर आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे थे. वारदात का राजफाश करते हुए पुलिस ने मो. आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट समेत करीब 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

बता दें कानपुर के गोगूमऊ निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर (सेंगर) बसपा के टिकट पर वह छावनी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़े थे. हालांकि इस चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली थी. वहीं उनकी मां शांति देवी गजनेर की जिला पंचायत सदस्य हैं. पिंटू की हत्या के बाद कानपुर की राजनीतिक में उबाल आ गया था. पुलिस ने उस वक्त सख्त एक्शन लेने की बात कही थी

Also Read: अखिलेश यादव का कानपुर से चुनावी शंखनाद, विजय यात्रा शुरू कर बोले- योगी सरकार ने लोगों को धोखा दिया

इनपुट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version