Kanpur Metro News: कानपुर के लोगों को क्रिसमस गिफ्ट देने की तैयारी, 25 दिसंबर से करें मेट्रो की सवारी

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन 25 दिसंबर से यात्रियों को मेट्रो जी सवारी करने का दे सकता है तौफा,समय सीमा से पहले ही यात्रियों को मिलेगी मेट्रो रेल

By Prabhat Khabar | November 5, 2021 11:26 AM

Kanpur Metro News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कानपुर के लोगों को क्रिसमस गिफ्ट देने की तैयारी में जुटा हुआ है. माना जा रहा है कि 25 दिसंबर से शहर में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

इसके पहले 15 नवंबर से ट्रायल रन किया जा रहा है. ट्रायल रन के दौरान मेट्रो के आधिकारिक परिचालन से पहले की दिक्कतों को दूर करने की कोशिश हो रहा है. अब, दावा किया जा रहा है कि 25 दिसंबर से कानपुर में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा. इससे लोगों के चेहरे खिले हुए हैं.

दरअसल, कोरोना संकट के बावजूद मेट्रो रेल का कार्य नहीं रोका गया. बड़ी बात है कि कानपुर मेट्रो रेल का काम तय सीमा से पहले पूरा किया जा रहा है. अन्य विभागों की लापरवाही से स्मार्ट सिटी से लेकर अन्य विकास कार्य पिछड़ रहे हैं. इससे जनता को अरबों रुपए के विकास कार्यों का लाभ मिलना तो दूर लागत बढ़ रही है.

Also Read: Kanpur Metro: खुशखबरी, दिवाली के बाद कानपुर में शुरू होगा मेट्रो का परिचालन, देखें रूट

UPMRC ने जनवरी में शहरवासियों को मेट्रो ट्रेन में सफर कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन, कार्यों की तेजी देखते हुए समय से पहले ही 25 दिसंबर से ही यात्रियों को मेट्रो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारियां की जा रही है. यूपीएमआरसी के अधिकारी और कर्मचारी दीपावली में भी छुट्टी पर जाने के बजाए मेट्रो रेल का काम करते नजर आए. मेट्रो डिपो में टेस्टिंग के लिए दूसरी ट्रेन तैयार की जाती रही. इसके तैयार होते ही मुख्य एलिवेटेड ट्रैक पर एक साथ दोनो ट्रेनों को चलाकर टेस्टिंग की जाएगी.

यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव का कहना है तय समय से पहले ही जनता को मेट्रो की सवारी कराएंगे, हमारे अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके जनता को मेट्रो की सवारी समय सीमा से पहले करवाने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही दूसरी ट्रेन के तैयार होते ही एक साथ दो ट्रैक पर ट्रायल करवाया जाएगा. हमारे कर्मचारियों और अधिकारियों ने दीवाली पर भी दिन-रात काम किया है. किसी ने अवकाश नहीं लिया है, जिससे जल्द से जल्द यात्रियों को मेट्रो की सौगात दी जा सके.

(रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर)

Next Article

Exit mobile version