कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ को दी जीत की बधाई, तसवीर शेयर कर लिखा- जिसे देख गुंडे कांपे…

योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने वाली कंगना रनौत ने चुनाव परिणाम के दिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूरे देश को योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में जीत पर बधाई दी.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 10, 2022 10:32 PM

कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. चुनाव से पहले सार्वजनिक रूप से योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने वाली अभिनेत्री ने चुनाव परिणाम के दिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूरे देश को योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में जीत पर बधाई दी. वैसे तो कंगना ने भाजपा के लिए कभी भी सामने आकर प्रचार नहीं किया है, लेकिन वो अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का समर्थन करतीं नजर आती है.

कंगना रनौत ने दी बधाई

सीएम योगी की एक तसवीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “न शादी, न बचे, न ही सत्ता के भोगी है. जिसे देख गुंडे कांपे, वो उत्तर प्रदेश के योगी है.” उसी का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए, कंगना ने लिखा, “सारे देश को बहुत बहुत बधाई.” उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ को दी जीत की बधाई, तसवीर शेयर कर लिखा- जिसे देख गुंडे कांपे... 2
पांच बार सांसद बनने का रिकॉर्ड

योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. राजनीतिक नेता लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने वाले पहले भाजपा सीएम बनने के लिए तैयार हैं. लगभग ढाई दशक पहले, जब योगी आदित्यनाथ गोरक्षापीठ के उत्तराधिकारी बने, तो वह भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं में से एक बन गए. वह 1998 में सबसे कम उम्र के निर्वाचित सांसद थे. 42 साल की उम्र में भी उनके नाम एक ही निर्वाचन क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद बनने का रिकॉर्ड है.

Also Read: मलाइका अरोड़ा इस ड्रेस की वजह से हुईं थी जमकर ट्रोल, अब एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन मुंबई लौटीं कंगना रनौत

जहां तक कंगना रनौत का सवाल है. अभिनेत्री ने गुरुवार सुबह खुलासा किया कि वह मुंबई वापस लौट रही हैं. कंगना जो हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार के साथ समय बिता रही थी, ने हाल ही में एक तसवीर साझा की थी जिसमें वह अपने भतीजे के साथ पोज़ दे रही थी, जिसका स्कूल में पहला दिन था. अभिनेत्री के पास कई फिल्में हैं. इस समय वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रियलिटी शो लॉक अप की मेजबानी कर रही है. इसके अलावा वो फिल्म धाकड़, तेजस और दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी पर एक बायोपिक में नजर आनेवाली हैं.

Next Article

Exit mobile version