इंडस्ट्री पर रनौत का ‘कंगना’ मोड, पहले कहा ‘गटर’, फिर लिखी शोषण की बात और सुशांत जैसे युवाओं को रोकने का भी लगाया इल्जाम

Kangana Ranaut calls Bollywood a gutter : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म और ड्रग्स कल्चर को लेकर लगातार तीखे बयान दे रही थी, जिसपर काफी चर्चा हुई थी. अब एक बार फिर से क्वीन कंगना ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है. दरअसल, बॉलीवुड के 34 टॉप फिल्ममेकर ने दिल्ली हाई कोर्ट में टॉप मीडिया कंपनियों पर बदनामी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने लगातार ट्वीट कर बॉलीवुड के स्टार्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2020 2:27 PM

Kangana Ranaut calls Bollywood a gutter : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म और ड्रग्स कल्चर को लेकर लगातार तीखे बयान दे रही थी, जिसपर काफी चर्चा हुई थी. अब एक बार फिर से क्वीन कंगना ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है. दरअसल, बॉलीवुड के 34 टॉप फिल्ममेकर ने दिल्ली हाई कोर्ट में टॉप मीडिया कंपनियों पर बदनामी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने लगातार ट्वीट कर बॉलीवुड के स्टार्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बुलीवुड ड्रग्स, एक्सप्लॉइटेशन, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है. इस गटर को साफ करने की बजाए इसे बंद किया हुआ है. #BollywoodStrikesBack को मुझ पर भी केस करना चाहिए. जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आप सबको एक्सपोज करती रहूंगी.’

एक्ट्रेस ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘बड़े हीरोज न केवल महिलाओं को एक वस्तु की तरह देखते हैं, बल्कि ये युवा लड़कियों का शोषण भी करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा को आगे नहीं आने देते, बल्कि 50 साल की उम्र में खुद स्कूली बच्चों का रोल करना चाहते हैं. वे कभी किसी के लिए खड़े नहीं होते. फिर भले ही उनकी आंखों के सामने लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही हो.’

क्वीन कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, फिल्म इंडस्ट्री में एक अलिखित कानून है, तुम मेरे गंदे सीक्रेट्स छिपाओ और मैं तुम्हारे छिपाऊंगा. इनकी वफादारी का सिर्फ ये एक पैमाना है. जब से मैं पैदा हुई हूं तब से मैं इन कुछ फिल्मी परिवारों को इस इंडस्ट्री को चलाते हुए देख रही हूं. आखिर ये कब बदलेगा?

कंगना ने सुशांत की तस्वीर करते हुए ट्वीट किया और कहा कि बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है, आइसोलेट किया जाता है. क्यूं कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा कि मर जाए, नहीं?

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म, बॉलीवुड में कथित ड्रग्स कनेक्शन को लेकर काफी नामी गिरामी हस्तियों के नाम सामने आए. इस दौरान मीडिया के कुछ चैनल्स और पोर्टल्स ने भी पूरे फिल्मी जगत पर ही निशाना साधा था. जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के 34 नामी प्रोड्यूसर्स और 4 एसोसिएशंस ने दिल्ली हाई कोर्ट में कुछ मीडिया चैनल्स और पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इन पत्रकारों पर गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग करने का आरोप हैं.