पुलिस हिरासत में किशोर की मौत की उचित जांच होनी चाहिए : बाल आयोग

पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बीरभूम जिले में पुलिस हिरासत में 15 वर्षीय एक किशोर की मौत की ‘उचित’ जांच कराने की रविवार को मांग की. आयोग ने यह जानकारी दी. आयोग की अध्यक्ष अनन्या चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक दल ने मृतक के परिजनों से शनिवार को तथा बीरभूम के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रविवार को मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 1, 2020 9:36 PM

सूरी : पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बीरभूम जिले में पुलिस हिरासत में 15 वर्षीय एक किशोर की मौत की ‘उचित’ जांच कराने की रविवार को मांग की. आयोग ने यह जानकारी दी. आयोग की अध्यक्ष अनन्या चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक दल ने मृतक के परिजनों से शनिवार को तथा बीरभूम के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रविवार को मुलाकात की.

सुश्री चक्रवर्ती ने कहा, ‘पुलिस ने हमें बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला है. लेकिन हमने मामले को गंभीरता से लिया है और उचित जांच की मांग की है.’ उन्होंने कहा, ‘लड़के को बच्चों के लिए अनुकूल कमरे में रखा गया था, न कि मल्लारपुर पुलिस थाने के लॉकअप में. हमें बताया गया कि लड़के ने बृहस्पतिवार रात को आत्महत्या के लिए तार के टुकड़े का प्रयोग किया, जो कमरे में मौजूद एक साउंड सिस्टम (इलेक्ट्रॉनिक उपकरण) में लगा था.’

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष को आवश्यक दस्तावेज सौंप दिये गये हैं. भाजपा का आरोप है कि पुलिस ने लड़के की पीट-पीटकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसके माता-पिता भाजपा के समर्थक हैं. पार्टी ने किशोर की मौत के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए क्षेत्र में 12 घंटे का बंद बुलाया था.

Also Read: राज्यपाल का गुरूंग पर कटाक्ष, कानून का भगोड़ा, समाज के लिए भी भगोड़ा ही है

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान ने आरोप लगाया कि किशोर पर मोबाइल चुराने का आरोप था और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पुलिस थाने के एक कमरे में लटकाकर उसकी हत्या कर दी गई. सौमित्र खान ने कहा कि उन सुरक्षाकर्मियों को अब सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस बचाने का प्रयास कर रही है.

खान ने कहा, ‘हमलोग तब तक शांति से नहीं बैठेंगे, जब तक दोषी पुलिसकर्मियों का पता नहीं चल जाता और उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती. हम दो, तीन, चार नवंबर को प्रत्येक पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन करेंगे.’ हालांकि, मृतक के पिता का कहना है कि वह तृणमूल कांग्रेस का समर्थक है और उसके बेटे ने आत्महत्या की है.

Also Read: ममता बनर्जी के असंतुष्ट परिवहन मंत्री से बोले भाजपा सांसद सौमित्र खान, आपका BJP में स्वागत है

पुलिस ने कहा है कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये गये हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लड़के को बृहस्पतिवार दोपहर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रात में वह शौचालय में गया और वहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version