Jhund Trailer: स्लम के बच्चों को फुटबॉल सिखाते नजर आए अमिताभ बच्चन, बेहद दमदार है ‘झुंड’ का ट्रेलर

अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म झुंड का ट्रेलर आज रिलीज हो गया हैं. मूवी में बिग बी एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर का रोल निभा रहे है. फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2022 4:05 PM

Jhund (Trailer) Amitabh Bachchan | Nagraj Popatrao Manjule | Ajay-Atul | Sandeep S, Bhushan Kumar

Jhund Trailer: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘झुंड’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया हैं. मूवी में बिग बी एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर का रोल निभा रहे है. फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कि वो स्लम के बच्चों को फुटबॉल खेलने सिखाते है. फिल्म का निर्देशन अनुभवी मराठी निर्देशक नागराज मंजुले ने किया है. बता दें कि फिल्म विजय बरसे पर बेस्ड है.