Road Accident: झारखंड के रामगढ़ में सड़क हादसा, सीआईएसएफ के 2 जवानों की मौत

पतरातू पथ संख्या 4 के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के दोनों जवान मेन रोड में पैदल जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों जवान आ गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 12:00 AM

पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी. झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में आज देर रात सीआईएसएफ के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. ये अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए थे. हादसे के बाद इन्हें अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान पीवीयूएनएल सीआईएसएफ यूनिट में कार्यरत कांस्टेबल धर्मपाल (45 वर्ष) एवं अरविंद एम के रूप में हुई है. ये केरल के बताए जा रहे हैं.

पतरातू पथ संख्या 4 के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के दोनों जवान मेन रोड में पैदल जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों जवान आ गए. दुर्घटना किस वाहन से हुई, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. दोनों जवानों की पहचान पीवीयूएनएल सीआईएसएफ यूनिट में कार्यरत कांस्टेबल धर्मपाल (45 वर्ष) एवं अरविंद एम के रूप में हुई है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रामगढ़ के पतरातू में सड़क हादसा, सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत

सूचना मिलते ही सीआईएसफ सीनियर कमांडेंट महेश पारवेल, कमांडेंट वीरेंद्र सिंह समेत सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी व पतरातू थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पीवीयूएनएल अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के दोनों जवान केरल के बताए जा रहे हैं.

Also Read: आदिवासियों के पूजा स्थल की सुरक्षा को लेकर कमेटी गठित, जतराटांड़ विकास समिति के अध्यक्ष बनाए गए देवनारायण उरांव

Next Article

Exit mobile version