Jharkhand Naxal News : झारखंड के लातेहार के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, हथियार बरामद, सर्च अभियान चला रही पुलिस

Jharkhand Naxal News, रांची न्यूज (प्रणव) : झारखंड के लातेहार में आज शनिवार की सुबह नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक नक्सली मारा गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इस दौरान पुलिस ने 4 हथियार बरामद किए हैं. इसके बाद लातेहार पुलिस सर्च अभियान चलाया जा रहा है. ये मुठभेड़ लातेहार जिले के गारु थाना अंतर्गत कुकू-पिरी जंगल में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2021 11:08 AM

Jharkhand Naxal News, रांची न्यूज (प्रणव) : झारखंड के लातेहार में आज शनिवार की सुबह नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक नक्सली मारा गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इस दौरान पुलिस ने 4 हथियार बरामद किए हैं. इसके बाद लातेहार पुलिस सर्च अभियान चलाया जा रहा है. ये मुठभेड़ लातेहार जिले के गारु थाना अंतर्गत कुकू-पिरी जंगल में हुई है.

लातेहार जिले के गारु थाना अंतर्गत कुकू-पिरी जंगल में पुलिस-उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस घटना में एक उग्रवादी को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली है. यह कार्रवाई आज शनिवार सुबह 8.50 में शुरू हुई. 203 कोबरा, 214 बटालियन सीआरपीएफ और जेजे की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड पुलिस को ये सफलता मिली है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में कल से हो रहा है मॉनसून प्रवेश, अगले 5 दिनों तक राज्य के इन इलाकों में है भारी बारिश की संभावना

बताया जाता है कि छोटू खेरवार के दस्ते के साथ आज लातेहार पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इसमें एक उग्रवादी को मार गिराया गया है. मुठभेड़ के बाद लातेहार पुलिस ने उग्रवादी के शव को कब्जे में ले लिया है. इस दौरान पुलिस ने जंगल से 4 हथियार बरामद किए हैं. फिलहाल जंगल में सर्च अभियान जारी है.

Also Read: Jharkhand Crime News : अंधविश्वास में चार युवकों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट, सीआरपीएफ कैंप जाकर किया सरेंडर, स्वास्‍थ्य सुविधा विहीन है सारंडा का ये इलाका

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version