Jharkhand Crime News : कोडरमा के बेकोबार में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत, 7 अन्य घायल

Jharkhand Crime News (कोडरमा बाजार) : कोडरमा जिला अंतर्गत कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबर में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां, कुदाल व गैता चला. इस खूनी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दोनों पक्षों से 7 लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2021 6:35 PM

Jharkhand Crime News (कोडरमा बाजार) : कोडरमा जिला अंतर्गत कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबर में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां, कुदाल व गैता चला. इस खूनी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दोनों पक्षों से 7 लोग घायल हो गये.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना को लेकर मृतक महेंद्र साव के भाई भगत साव ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है.

मृतक की पहचान 45 वर्षीय महेंद्र साव पिता हेमलाल साव के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में एक पक्ष से 50 वर्षीय दिनेश्वरी देवी पति हेमलाल साव, 36 वर्षीय भगत साव पिता हेमलाल साव, 30 वर्षीय सुनीता देवी पति भगत साव, 13 वर्षीय रामेश्वर कुमार पिता महेंद्र साव तथा दूसरे पक्ष से 40 वर्षीय मदन साव पिता छतर साव, 15 वर्षीय रोहित कुमार व 17 वर्षीय शंकर कुमार दोनों के पिता मदन साव के नाम शामिल हैं.

Also Read: Vat Savitri Vrat 2021 : हजारीबाग के बोचो पहाड़ी में सुहागिनों संग लंगूर का वट वृक्ष का परिक्रमा करना बना चर्चा का विषय, मांग कर खूब खाया प्रसाद, देखें Pics
क्या है मामला

मृतक महेंद्र साव के भाई भगत साव के मुताबिक, गुरुवार सुबह 10 बजे मृतक महेंद्र साव अपने घर से काम करने के लिए निकला. इसी बीच मदन साव, किशुन साव, सरिता देवी, शंकर साव, रोहित साव, मुकेश साव, पूजा देवी समेत 7-8 लोग एक साथ हरवे- हथियार से लैस होकर गाली- गलौज करते हुए महेंद्र साव के साथ मारपीट करने लगे.

इस दौरान जान मारने की नियत से रोहित साव ने भगत साव के ऊपर रड से वार कर दिया, जिससे भगत साव का सर फट गया. वहीं, भतीजा रामेश्वर कुमार पर मुकेश साव ने लाठी से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. इसी बीच महेंद्र साव अपने पुत्र को बचाने गये, तो मदन साव ने तलवार से वार कर घायल कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गये.

इसके बाद भी उनलोगों ने महेंद्र साव के साथ मारपीट किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल महेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, जानकारी मिली है कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई थी. इसी बीच कार्य होने पर मारपीट शुरू हो गया. घटना को लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा भी मामला दर्ज कराया गया है.

Also Read: गीता के उपदेश की तरह बच्चों को पढ़ाने को लेकर चर्चा में हैं परमेश्वर यादव, अभिताभ बच्चन से लेकर कुमार विश्वास तक रह चुके हैं इनके फैन

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version