Jharkhand Crime News : झारखंड के चतरा से पंजाब की जा रही थी अफीम की तस्करी, अफीम व कार के साथ चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु): झारखंड के चतरा जिले की सदर पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग जगहों से डेढ़ किलो गीला अफीम व लगभग एक क्विंटल 16 किलो डोडा बरामद किया. इसके साथ ही एक स्विफ्ट कार नंबर (पीबी 08ई एच 5278) भी बरामद किया. इस दौरान चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झारखंड से अफीम की तस्करी पंजाब के जालंधर की जा रही थी. इस आशय की जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 6:17 PM

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु): झारखंड के चतरा जिले की सदर पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग जगहों से डेढ़ किलो गीला अफीम व लगभग एक क्विंटल 16 किलो डोडा बरामद किया. इसके साथ ही एक स्विफ्ट कार नंबर (पीबी 08ई एच 5278) भी बरामद किया. इस दौरान चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झारखंड से अफीम की तस्करी पंजाब के जालंधर की जा रही थी. इस आशय की जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लरकुवा मोड से उक्त कार में अफीम बरामद किया गया. कार में लावालौंग के खपरमहुआ के दिनेश गंझु, बिहार मोतिहारी बिजलपुर गांव के हीराचंद मिश्रा, गुमला के असरसोमल गांव के संजय कुमार सिंह, सिमडेगा सालडेगा कुम्हरटोली के आलम महतो को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Rajya Sabha Elections 2016 : हॉर्स ट्रेडिंग मामले में क्या झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अजय कुमार की मुश्किलें बढ़ेंगी, पीसी एक्ट जोड़ने को लेकर फैसला सुरक्षित

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि ये सभी पंजाब के जालंधर जा रहे थे. अफीम का अनुमानित मूल्य ढाई से तीन लाख रुपया बताया जा रहा है. उक्त लोगों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं थाना क्षेत्र के कारी गांव के देवी मंडप में रखा प्लास्टिक के पांच बोरा में डोडा बरामद किया गया. जिसमें पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अभियुक्त की पहचान कर रही है. छापामारी का नेतृत्व एसडीपीओ कर रहे थे.

Also Read: Jharkhand Naxal News : नक्सली संगठन PLFI ने चतरा में पुल निर्माण में लगी मशीन व ट्रैक्टर में लगाई आग, पर्चा छोड़कर ठेकेदार को फौजी कार्रवाई की दी धमकी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version