Jharkhand Crime News:अपराधियों का दुस्साहस, ATM उखाड़कर हुए फरार, कैमरे की नजर से बचने के लिए किया ये काम

Jharkhand Crime News: धनबाद में अपराधियों ने एटीएम मशीन में लगे कैमरे पर काला केमिकल लगा कर घटना को अंजाम दिया. इससे इनकी गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो पायी. तोपचांची थाना में इंस्पेक्टर सह थानेदार जयराम प्रसाद शुक्रवार को पदस्थापित हुए थे और अपराधियों को वारदात को अंजाम दे दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 12:46 PM

Jharkhand Crime News: धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची बाज़ार स्थित सब्जी मार्केट सहारा कार्यालय के नीचे रियाज खान उर्फ राजा के घर में स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन उखाड़कर अपराधी ले गये. घटना की जानकारी रविवार की सुबह तीन बजे गृह स्वामी द्वारा तोपचांची थाना को दी गयी. एटीएम मशीन में गार्ड नहीं रहता था. ये चौबीस घंटे खुला रहता था. खबर मिलते ही अवर निरीक्षक राजेश रंजन ने एटीएम जा कर स्थल का मुआयना किया. कैश शनिवार के देर शाम लोड किया गया था. पुलिस जांच में जुट गयी है.

अपराधियों ने कैमरे में ब्लैक टेप साटा था

धनबाद के तोपचांची में अपराधियों ने थानेदार के पदभार लेते ही वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने एटीएम मशीन में लगे कैमरे पर काला केमिकल लगा कर घटना को अंजाम दिया. इससे इनकी गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो पायी. तोपचांची थाना में इंस्पेक्टर सह थानेदार जयराम प्रसाद शुक्रवार को पदस्थापित हुए थे. शनिवार को थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी, नव नियुक्त पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, विभिन्न दल के नेता, स्वयंसेवी संस्था, सभी समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर थाना को पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय बना कर चलाने को लेकर विचार विमर्श किया था. रात होते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया.

Also Read: Jharkhand Breaking News Live: ‍BJP अध्यक्ष JP Nadda पहुंचे रांची, एयरपोर्ट से मोरहाबादी के लिए रवाना

तोपचांची-गोमो मुख्य मार्ग है व्यस्ततम जगह

तोपचांची-गोमो मुख्य मार्ग का सबसे व्यस्ततम जगह है सब्जी मार्केट, जहां चारों ओर घर, दर्जनों दुकानें, होटल, सहारा इंडिया कार्यालय, को-ऑपरेटिव बैंक, मेडिकल, नवनिर्वाचित मुखिया, निवर्तमान उपप्रमुख, मंदिर आदि रहने से इलाका पूरा व्यस्त रहता है. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में धड़ल्ले से हो रही बालू की तस्करी, बरसात के लिए भी बालू स्टॉक कर रहे तस्कर

रिपोर्ट : दीपक पाण्डेय

Next Article

Exit mobile version