झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा, ग्रामीणों को मिलेगा वृक्षों का पट्टा, सुखाड़ से निबटने की है तैयारी

Jharkhand News: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. ऐसे में सुखाड़ की आशंका बढ़ती जा रही है. यह हम सभी के लिए चिंता की बात है, लेकिन इससे निपटने के लिए भी सरकार तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब ने साथ मिलकर ढाई साल में कई समस्याओं को समाधान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 7:35 PM

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा राज्य की लगभग 70 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. ऐसे में किसानों और मजदूरों की आमदनी बढ़ाने एवं उनके समृद्धि और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है क्योंकि जब हमारे ग्रामीणों की क्षमता बढ़ेगी तो राज्य भी सशक्त बनेगा. मुख्यमंत्री आज गुरुवार को हजारीबाग में आयोजित प्रमंडल स्तरीय मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर-सह-जागरूकता एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. केसीसी लोन में बैंकर्स को निर्देशित किया गया है कि वह किसानों को हर संभव सहायता करें. फलदार पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को वृक्षों का पट्टा मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. ऐसे में सुखाड़ की आशंका बढ़ती जा रही है. इससे निपटने के लिए सरकार तैयार है.

योजनाओं का जमीनी स्तर पर निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, मजदूर भाइयों को सरकार के योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, उसके लिए जमीनी स्तर पर जाकर निरीक्षण करने का काम कर रही है. आज के जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर मैं खुद आपके बीच आकर आपको योजनाओं से आच्छादित करने का काम कर रहा हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत हर ग्रामीण को फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. जिस तरह जंगल का पट्टा, जमीन का पट्टा आवंटित किया जाता था, उसी प्रकार अब वृक्षों का भी पट्टा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. अब सरकारी जमीन पर भी ग्रामीण किसान फलदार पौधे लगा सकेंगे और इस पेड़ का मालिकाना हक उनके पास रहेगा.

Also Read: झारखंड के पूर्व CM ‍‍‍बाबूलाल मरांडी Corona Positive, CM हेमंत सोरेन ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

कम बारिश से सुखाड़ की आशंका

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. ऐसे में सुखाड़ की आशंका बढ़ती जा रही है. यह हम सभी के लिए चिंता की बात है, लेकिन इससे निपटने के लिए भी सरकार तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब ने साथ मिलकर ढाई साल में कई समस्याओं को समाधान किया है. इस समस्या के निदान के लिए हम सब साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. किसानों को खेती के लिए सही सलाह मिल सके, इसलिए कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. इस सुखाड़ जैसी परिस्थितियों में किसान क्या करें क्या नहीं, उसके लिए किसान इन पदाधिकारियों की सलाह पर खेती कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम आदिवासी मूल निवासी की मदद से राज्य के उत्थान के लिए हर संभव कार्य कर रहे हैं.

लोगों की सामाजिक सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. अब पदाधिकारी गांव-गांव जाकर आपके लिए कार्य कर रहे हैं. नौजवानों को जेपीएससी में रिकॉर्ड समय में नियुक्ति पत्र मिल रहा है. वृद्धा, असहाय, विधवा को पेंशन से आच्छादित किया जा रहा. सरकार आम लोगों के सामाजिक सुरक्षा के लिए काम कर रही है. लाखों सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की मांग को पूरा करने का काम किया गया है.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद जज मर्डर केस, राहुल वर्मा एवं लखन वर्मा दोषी करार, 6 अगस्त को सजा सुनायेगी अदालत

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन- शिलान्यास

मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 42,893 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के बीच लगभग 19081.74 लाख रुपये केसीसी लोन के रूप में वितरित किया गया.कुल 58,97,01,161 रुपये राशि के कुल 75 योजनाओं का उद्घाटन एवं 1,46,74,74,444 रुपये राशि के कुल 77 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक सरफराज अहमद, विधायक अम्बा प्रसाद, विधायक अमित कुमार यादव, विधायक उमाशंकर अकेला, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय समेत अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version