Jharkhand Breaking News Live: यूथ इनोवेशन फंड से युवाओं को दिया जाएगा सहयोग

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2023 7:45 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

यूथ इनोवेशन फंड से युवाओं को दिया जाएगा सहयोग

रामगढ़ : टीआरआईएफ एवं अग्रगति के संयुक्त तत्वावधान में जीओवाईएन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रामगढ़ महाविद्यालय स्थित यूथ हब में सूचना तकनीक को लेकर युवाओं के लिए सेक्टर वार्ता का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ रामगढ़ महाविद्यालय की प्राचार्य रेखा प्रसाद, रत्ना प्रसाद व डॉ सुनील कुमार व अन्य अतिथियों ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम में यूथ इनोवेशन फंड को भी कार्यशाला के दौरान लॉन्च किया गया. कार्यशाला में आईटी सेक्टर नौकरी का मौका और अवसर के बारे में बताया गया. वहीं, सूचना तकनीक क्षेत्र में पारंगत के लिए प्रशिक्षण दिया गया. अनुदीप फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने युवाओं को आईटी सेक्टर के बारे में विस्तार से जानकारी दिया. टीआरआईएफ के अभिषेक सिंह ने यूथ इनोवेशन फंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि युवा अपने आसपास के क्षेत्रों में समस्याओं को लेकर कोई इनोवेशन करना चाहते हैं, तो उन्हें आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक सहयोग लेने के लिए युवा 20 मई से 15 जून तक आवेदन दे सकते हैं. आवेदकों को 18 से 30 वर्ष तक का होना चाहिए. साथ ही अन्य जानकारी युवाओं को दी गई. कार्यक्रम में अग्रगति के परियोजना प्रभारी किरण शंकर दत्त, टीआरआइएफ के रतन सिंह, शिवांश विक्रम, दीपांकर राय, हरिनाथ महतो, अनुदीप फाउंडेशन के संजीव कुमार, सत्यजीत रॉय, शमीम अंसारी, विपुल कुमार, अमित सिंह, प्रमोद सिंह, सोनाली कुमारी, रंजन सिंह समेत बड़ी संख्या में युवा सेक्टर वार्ता में शामिल थे.

प्रार्थना सभा में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा सदस्य सह 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ स्टीफन मरांडी के रांची स्थित आवास पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस अवसर पर पास्टर क्रिस्टोफर हेम्ब्रम के नेतृत्व में झारखंड की उन्नति, सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि राज्य और राज्यवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. नौजवानों को रोजगार देने की दिशा में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. आप सभी के आशीर्वाद से झारखंड को अग्रणी राज्य बनाने का हमने संकल्प ले रखा है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर डॉ स्टीफन मरांडी के लंबी उम्र की प्रार्थना ईश्वर से की. तीन दिवसीय फास्टिंग प्रेयर फेस्टिवल में डॉ स्टीफन मरांडी की पत्नी प्रो सुहासिनी बेसरा और पुत्री उपासना मरांडी मौजूद रही.

सरायकेला के भालूबासा गांव में वज्रपात से एक छात्र की मौत

सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत भालूबासा गांव निवासी संदीप महतो (16) की शुक्रवार को आसमानी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर में हल्की बारिश के साथ हवा चलने के दौरान संदीप अपने घर के बगल के आम पेड़ के पास छुपा था. इसी दौरान बिजली कड़की और आम पेड़ के ऊपर ठनका गिरा, जिससे पेड़ के नीचे छिपे संदीप को बिजली का तेज झटका लगा और वहीं गिर गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे लेकर सदर अस्पताल, सरायकेला आये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि संदीप आठवीं कक्षा का छात्र था. उसने इस बार आठवीं बोर्ड की परीक्षा लिखी थी.

लोहरदगा के कुड़ू में नदी में डूबने से एक छात्र की मौत

लोहरदगा : कुड़ू थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने गये सरकारी स्कूल के एक छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गयी.

लोहरदगा में डॉ हेडगेवार की प्रतिमा का संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया अनावरण

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर +2 विद्यालय, लोहरदगा में डॉ हेडगेवार की प्रतिमा का अनावरण आरएसएस के सर संघचालक डॉ मोहन मधुकर भागवत द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रीफल तोड़कर किया गया. इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित किया गया और डॉ हेडगेवार के प्रतिमा का लोकार्पण किया गया. डॉ हेडगेवार की प्रतिमा की दोनों ओर कल्पवृक्ष का पौधरोपण सर संघचालक ने किया. इस मौके पर संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आलोक कुमार, अखिल भारतीय ग्राम विकास सदस्य सिद्धनाथ सिंह, क्षेत्र संघचालक देवव्रत पाहन, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अरुण झा, क्षेत्र प्रचारक रामनवमी, सह क्षेत्र प्रचारक रामकुमार, क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख प्रेम अग्रवाल, क्षेत्र सद्भावना प्रमुख राकेश लाल, दक्षिण बिहार के प्रांत संघ चालक राजकुमार सिन्हा, झारखंड के प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल, प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा, प्रांत कार्यवाह संजय कुमार, जमशेदपुर विभाग कार्यवाह मनोज गिरि, गुमला विभाग संघचालक साहू प्रकाश लाल, विद्या भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री ख्यालीराम, क्षेत्र मंत्री रामअवतार नारसरिया, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत के अलावा आचार्य, स्वयंसेवक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. डॉ भागवत शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे महाविद्यालय परिसर में आये और लगभग 20 मिनट के लोकार्पण एवं पौधरोपण समारोह के बाद वापस लौट गये. इससे पूर्व उन्होंने शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में फल का पौधा भी लगाया.

झारखंड में हजारों की संख्या में शिक्षकों की होगी बहाली : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में और हजारों की संख्या में शिक्षकों की बहाली की घोषणा की. कहा कि अभी तो 3469 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. आने वाले समय में हजारों की संख्या में शिक्षकों की और नियुक्ति की जाएगी.

झारखंड के सरकारी स्कूलों का होगा ग्रेडिंग : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कई भाषाओं के शिक्षक नियुक्त किये. राज्य के स्कूलों का ग्रेडिंग होगा. सफल स्कूलों के शिक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की.

गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 15 लाख रुपये तक न्यूनतम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. बच्चे शिक्षा से वंचित न हो, इसके लिए राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है.

झारखंड में 5000 से अधिक उत्कृष्ट विद्यालयों का होगा निर्माण : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की. आनेवाले समय में 5000 उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चे पढ़ेंगे. इस सरकार की कोशिश है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.

झारखंड का विकास पहली प्राथमिकता : हेमंत सोरेन

रांची : खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य का विकास करना इस सरकार की पहली प्राथमिकता है. राज्य में सैकडों युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे टाना भगत इंडोर स्टेडियम, 3469 शिक्षकों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं. जहां सीएम झारखंड के हाइस्कूलों में नवनियुक्त 3469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. सीएम के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, के रविकुमार, सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, एसएसपी किशोर कौशल भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.

संतरागाछी - अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन देर

संतरागाछी - अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित स्थान से विलंब से चल रही है. संतरागाछी से मुरी होकर जाने वाली ये ट्रेन अब 1 बजे के बजाय 2 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी.

पलामू में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

चतरा के गंदौरी मंदिर के समीप लगी आग

चतरा शहर के गंदौरी मंदिर के समीप स्थित विशाल पीपल और वट वृक्ष की पूजा कर रही महिलाओं की लापरवाही के कारण आग लग गई. महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र की कामना को लेकर विधि विधान से पेड़ के समीप बैठ कर पूजा कर रही थी. इसी बीच किसी महिला की लापरवाही के कारण अगरबत्ती का लपट सूखे कागज और प्लास्टिक में पकड़ लिया और देखते ही देखते आग की लपटें और बढ़ गयी. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई.

रांची में 11 साल की बच्ची जंजीरों में कैद

राजधानी रांची के पॉश इलाके हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक अजीब दृश्य सामने आया है. यहां 11 साल की एक बच्ची को उसके परिजन ने अमानवीय तरीके से जंजीरों में जकड़ कर रखा है. रात-दिन जंजीरों में जकड़े रहने से बच्ची के हाथ में छाले पड़ गया हैं. बच्ची को इसी स्थिति खाना-पानी दिया जाता है. जब लड़की की मां से सवाल किया गया, तो उसने कहा : बच्ची की दिमागी हालत ठीक नहीं है. सीआइपी में इसका इलाज कराया था.

झारखंड के 3469 शिक्षकों आज मिलेगा नियुक्ति पत्र

झारखंड के हाइस्कूलों में नवनियुक्त 3469 शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पांच वर्ष के दौरान पहली बार राज्य में एक साथ इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version