आगरा: जेसीबी चालक ने 14 माह की मासूम को कुचला, गाना सुनकर कर रहा था काम, पिता इंतकाम लेने पर अड़ा, जानें मामला

जेसीबी चालक तेज आवाज में गाने सुन रहा था और गाने सुनते हुए जेसीबी से खोदाई करने में लगा था. इस दौरान उसका बच्ची के ऊपर ध्यान नहीं गया. और जेसीबी पीछे करने के दौरान उसने बच्ची के ऊपर पहिया चढ़ा दिया. बच्ची के पहिए के नीचे आने पर लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद बच्ची को जेसीबी के नीचे से निकाला गया.

By Sanjay Singh | October 8, 2023 1:35 PM

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में शहदरा चुंगी इलाके में रविवार को बेसमेंट की खोदाई के दौरान एक मजदूर की सवा साल की बच्ची जेसीबी के पहिए के नीचे आ गई. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया. वहीं बेटी की मौत के बाद मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. बच्ची का पिता घटना से बेहद आक्रोशित है. वह नाराजगी में आरोपी जेसीबी चालक से इंतकाम लेने की बात कर रहा है. लोगों ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन बेटी के गम में वह अपनी बात लगातार दोहराता रहा. आरोप है कि जेसीबी चालक काम के दौरान बेहद लापरवाही बरत रहा था, इसी वजह से ये हादसा हुआ. उधर ठेकेदार और पीड़ित पक्ष की ओर से मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. आरोपी जेसीबी चालक की तलाश की जा रही है.


गाना सुनने के कारण जेसीबी चालक का मासूम पर नहीं गया ध्यान

जानकारी के अनुसार शाहदरा चुंगी के पास एक खाली प्लॉट पर निर्माण कार्य चल रहा है. ठेकेदार सुनील ने रविवार सुबह प्लॉट को समतल करने और बेसमेंट खोदाई के लिए जेसीबी को बुलाया था. प्लाट पर झांसी का रहने वाला रामू अपनी पत्नी के साथ काम कर रहा था. इसी दौरान रामू की 14 महीने की बच्ची खुशी पास में ही खेल रही थी. बताया जा रहा है कि जेसीबी चालक तेज आवाज में गाने सुन रहा था और गाने सुनते हुए जेसीबी से खोदाई करने में लगा था. इस दौरान उसका बच्ची के ऊपर ध्यान नहीं गया. और जेसीबी पीछे करने के दौरान उसने बच्ची के ऊपर पहिया चढ़ा दिया. बच्ची के पहिए के नीचे आने पर लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद बच्ची को जेसीबी के नीचे से निकाला गया. ठेकेदार और बच्ची का पिता उसे लेकर अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में ग्रुप सी और कनिष्ठ सहायक के 10 हजार पदों पर नवंबर से भर्ती, जानें डिटेल

बच्ची की मौत से मां हुई बेसुध

बच्ची की मौत के बाद से ही उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. जैसे ही उसने बच्ची के शव को देखा. वह मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ी. उसका कहना है कि उसकी यह एकलौती बच्ची थी और प्लाट के कोने में खेल रही थी. जेसीबी वाले ने उसको मार दिया. वहीं बच्ची के पिता रामू का कहना है कि जेसीबी वाला गाने सुन रहा था और उसकी लापरवाही से मेरी बच्ची की मौत हो गई. पहले जेसीबी चालक ने मेरी बच्ची का सिर को कुचल दिया. इसके बाद पहिया उसके पैर पर चढ़ा दिया. जेसीबी वाला भाग गया है. अगर वह मेरे सामने आ गया तो मैं उसे खत्म कर दूंगा.

पुलिस ने कही ये बात

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और माता-पिता को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. एसओ सुमनेश विकल का कहना है कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फरार जेसीबी चालक को जल्द तलाश लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version