IPL 2020 MI vs DC : तो इसलिए रोहित शर्मा 150 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे

IPL 2020 Live Score, Live Streaming, MI vs DC Live Cricket Score, Mumbai Indians, Delhi Capitals, Rohit Sharma, आईपीएल 2020 के 27वें मैच में दो दिग्गज टीमें आमने-सामने हैं. प्वाइंट टेबल में टॉप पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स और चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबले के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे सभी दंग रह गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2020 9:33 PM

IPL 2020 MI vs DC : आईपीएल 2020 के 27वें मैच में चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबले के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे सभी दंग रह गये.

दरअसल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ मैदान पर जब उतरे तो उनका जर्सी नंबर बदला नजर आया. 45 नंबर की जगह रोहित शर्मा 150 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. उनकी जर्सी की तसवीर मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगाया. रोहित शर्मा ने अपने एक खास पल को यादगार बनाने के लिए ऐसा किया. दरअसल रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस की ओर से यह 150 मैच है और इस क्षण को यादगार बनाने के लिए हिटमैन ने 150 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरे.

मौजूदा आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनकी कप्तानी भी दमदार नजर आ रही है. अब तक 7 मैचों में रोहित शर्मा ने 211 रन बना लिये हैं. इसके साथ ही मौजूदा आईपीएल में सबसे अधिेक रन बनाने वालों की सूची में 10वें नंबर पर पहुंच गये हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 15 चौके और 14 छक्के भी जड़ चुके हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने आईपीएल 13 सीजन में अब तक 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं.

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2020 में दो बड़े रिकॉर्ड भी बनाये

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2020 में अब तक दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. महेंद्र सिंह धौनी के बाद रोहित शर्मा से सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने सुरेश रैना के 193 मैच खेलने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. रोहित शर्मा अब केवल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से पीछे हैं. रोहित शर्मा अब तक 195 मैच खेल चुके हैं. वहीं धौनी अब तक सबसे अधिक 197 मैच खेले हैं.

इसके अलावा रोहित शर्मा इसी सीजन में आईपीएल में अपना 5000 रन भी पूरा किया और सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 5109 रन बनाये हैं. रोहित से आगे सुरेश रैना 5368 रन और विराट कोहली 5635 रन बनाकर आगे हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version