Cricket World Cup 2023: 1975 क्रिकेट वर्ल्ड कप की रोचक कहानी, देखें वीडियो

क्रिकेट का खेल बड़ा ही मजेदार है. समय दर समय इसमें काफी बदलाव हुए. एक समय ऐसा था जब वेस्टइंडीज क्रिकेट का बादशाह हुआ करता था. लेकिन 2023 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज क्वालीफाइल भी नहीं कर पाया. यह पहली बार हुआ है. हम आपको 1975 वर्ल्ड कप की रोचक कहानी बता रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 25, 2024 11:51 AM

World Cup Countdown: 1975 क्रिकेट वर्ल्ड कप की रोचक कहानी

भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पूर्ण मेजबान है. इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के रोमांच को देखते हुए हम आपको अब तक हुए हर विश्व कप की रोचक कहानिया बताएंगे. आज हम क्रिकेट के पहले वर्ल्ड कप (1975) की कहानी बताएंगे. क्रिकेट जगत के लिए 1975 का साल काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी साल वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी. उस समय इसे प्रूडेंशियल कप कहा गया था. पहले वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था. इसी मैच में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने करियर की सबसे धीमी पारी खेली थी. पहले मैच में गावस्कर ने 174 गेंदो में सिर्फ 36 रन बनाए थे. गावस्कर इस मैच में नाबाद रहे थे उनकी इस धीमी पारी के कारण ही भारत को पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 202 रनों के बड़े अंतर से हार मिली थी.

Next Article

Exit mobile version