कोरोना वायरस को लेकर भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने ममता बनर्जी को दी चेतावनी

एक भारतीय मूल के अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologist) डॉ इंद्रनील बसु रे ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को बेहद संक्रामक और जानलेवा बताया. साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) से अपील किया कि वह कोरोना मामले को हल्के में न लें और इस संक्रमण को व्यापक स्तर पर फैलने और इससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं.

By Agency | May 12, 2020 3:41 PM

नयी दिल्ली / कोलकाता : एक भारतीय मूल के अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologist) डॉ इंद्रनील बसु रे ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को बेहद संक्रामक और जानलेवा बताया. साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) से अपील किया कि वह कोरोना मामले को हल्के में न लें और इस संक्रमण को व्यापक स्तर पर फैलने और इससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं.

Also Read: देश में 71 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 2293 लोगों की मौत

टेनेसी राज्य के डॉक्टर इंद्रनील बसु रे ने ममता बनर्जी को लिखे एक पत्र में कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) समेत भारत भाग्यशाली हो सकता है, क्योंकि यहां का वायरल स्ट्रेन (एक ही प्रकार के वायरस में थोड़ी भिन्नता) अलग है, जिससे गंभीर स्तर का संक्रमण नहीं होता है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस बिंदु को रेखांकित करने के लिए मजबूर हूं कि पश्चिम बंगाल बेहद भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है, अगर यह किसी एक खास मोहल्ले में फैलता है, तो फिर से यह जंगल की आग की तरफ फैलेगा और काफी लोगों की मौत होगी.”

Also Read: Covid-19 : कोलकाता में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार, राज्य में एक दिन में 124 नये मामले, पांच लोगों की मौत

उन्होंने पत्र में कहा कि इसे फैलने और लोगों की जान लेने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा, ‘‘ हम किसी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं, क्योंकि अगर कड़ाई नहीं करने और Covid-19 के मामलों की पहचान नहीं हो पाने की वजह से हजारों लोग संक्रमित हो गये और सैकड़ों लोगों की मौत होने लगी, तो आपको बहुत पछतावा होगा.”

डॉक्टर इंद्रनील बसु रे ने इस वायरस को किलिंग मशीन (हत्या करने वाला हथियार) बताते हुए मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह वायरस को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि उचित कदम, जांच, संपर्क में आये लोगों को अलग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से लागू करने से कुछ पश्चिमी देशों जैसी स्थिति से बचा जा सकता है.

Also Read: लॉकडाउन को लेकर ममता बनर्जी ने उठाये सवाल, कोविड 19 पर राजनीति करने का लगाया आरोप

डॉक्टर रे अमेरिका और भारत के कई चिकित्सा विश्ववविद्यालयों में प्रोफेसर भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के संक्रमण को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाने से मौत होगी और विनाश होगा. मुझे पता है कि एक मुख्यमंत्री के रूप में आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगी.

Next Article

Exit mobile version