T20 World Cup: संगीतकारों की बाबा विश्वनाथ से कामना, पाक के खिलाफ मैच में चले राहुल, कोहली और रोहित का बल्ला

India Pakistan T20 World Cup Match: संगीतकारों ने बताया कि बाबा विश्वनाथ और माँ गंगा से यह प्रार्थना की है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा केएल राहुल के बल्ले में ऐसा जलवा आ जाये कि चौकों छक्कों की बरसात होने लगे.

By Prabhat Khabar | October 24, 2021 12:36 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच T20 मैच को लेकर काशी के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में घाटों पर टीम इंडिया के उत्साहवर्धन के लिए संगीतकारों ने भी सुर ताल के साथ कमर कस ली है. इंडिया को वर्ल्ड कप लेकर आने के लिए संगीत के सुरों के माध्यम से प्रेरित करते ये कलाकार माँ गंगा से जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

गीतकार कन्हैया ने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो हर किसी की निगाहें टेलीविजन पर टिक जाती हैं. पूरा विश्व यह देखता है कि आखिर कैसे टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर मैदान से रणबांकुरों की तरफ़ जीत का किला फतेह कर लौटती है. हमे पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया चौके-छक्के की बरसात कर पाकिस्तान के होश उड़ा देगी. पाकिस्तान के नापाक इरादे कभी भी टीम इंडिया कामयाब नही होने देगी.

संगीतकारों का कहना है कि जब जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान के मैच खेला है, तब तब उसने पाक के नापाक इरादों को चकनाचूर कर जीत हासिल की है. हमे पूरा विश्वास है कि टी- 20 वर्ल्ड कप में जरूर टीम इंडिया जीतेगा. हमलोगों ने बाबा विश्वनाथ और माँ गंगा से यह प्रार्थना की है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा केएल राहुल के बल्ले में ऐसा जलवा आ जाये कि चौकों छक्कों की बरसात होने लगे और भारत जीतकर आये. यही हमसब की मनोकामना है.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच करीब तीन साल बाद कोई मैच आयोजित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस मैच को करीब 200 देश के लोग एक साथ देखेंगे.

Also Read: T20 world cup में भी छाए धोनी के धुरंधर, सुपर-12 के पहले दिन CSK के दो खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

इनपुट : विपिन कुमार

Next Article

Exit mobile version