‘कोहली-कोहली’ का नारा लगा रहे थे फैंस, जायसवाल ने किया कुछ ऐसा कमाल; बदल गया माहौल

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का जलवा रहा. उन्होंने पहले ही दिन 150 रनों का आंकड़ा पार किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आम तौर पर कोहली-कोहली का नारा लगता है, लेकिन जायसवाल ने अपने कारनामे से दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें जायसवाल-जायसवाल के नारे लगाने पर मजबूर कर दिया.

By AmleshNandan Sinha | October 11, 2025 2:12 PM

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल भारत के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी दो साल पूरे ही किए हैं, लेकिन अपने शानदार करियर की शुरुआत में ही जायसवाल ने कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं. सात टेस्ट शतक और वह अभी 24 साल से भी कम की उम्र में. इसमें दो दोहरे शतक, कैरेबियाई द्वीपों में एक शतक, एक पर्थ में और दूसरा बर्मिंघम में शामिल है. हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम सलामी बल्लेबाजों ने अपने करियर की इतनी शानदार शुरुआत की है. जायसवाल से पहले इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक ने ही कुछ इस तरह का कमाल किया है. IND vs WI Fans were chanting Kohli Kohli but Jaiswal did something amazing atmosphere changed

अरुण जेटली स्टेडियम में गूंजा जायसवाल-जायसवाल का नारा

जायसवाल बहुत खास हैं. यह ऐसा सलामी बल्लेबाज है जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ‘कोहली-कोहली’ के नारे को ‘जायसवाल-जायसवाल’ के नारे में बदलवाने का दमखम रखता है. इस वजह से भी यह खास है. अरुण जेटली स्टेडियम एक ऐसी जगह है जहां विराट कोहली का नाम एक रस्म की तरह गूंजता है, शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में एक नया नारा गूंज उठा- ‘जायसवाल-जायसवाल’. यह ऐसे ही संभव नहीं हुआ. जायसवाल ने इस मैदान पर 175 रनों की शांत पारी खेली, दर्शकों को पूरा मनोरंजन किया और वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी.

जायसवाल ने खेली 175 रनों की पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन, यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 173 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को स्टंप्स तक 2 विकेट पर 318 रन का प्रभावशाली स्कोर बनाने में मदद की. हालांकि दूसरे दिन जायसवाल 175 के स्कोर पर रन आउट हो गए. 23 वर्षीय इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कोहली के लिए शुरुआती यादों को अपने नाम के जोरदार जश्न में बदल दिया और ऐसा उन्होंने दिल्ली के इस दिग्गज खिलाड़ी कोहली के ही अंदाज में किया. जायसवाल ने कोहली के दुर्लभ टेस्ट कारनामों में से एक की बराबरी की. घरेलू टेस्ट के पहले दिन 150 से अधिक रन बनाने का कारनामा. एक बार नहीं, बल्कि दो बार और उन्हीं स्थानों पर जहां कोहली ने पहले ऐसा किया था, विजाग और अब दिल्ली.

जायसवाल ने भारत की पारी को संवारा

जायसवाल ने शुरुआत से ही पारी को संभाला, पहले केएल राहुल (38) के साथ 58 रनों की ठोस ओपनिंग साझेदारी की और फिर साईं सुदर्शन के साथ 193 रनों की मैराथन साझेदारी की, जिसमें सुदर्शन ने 87 रन बनाए. जायसवाल ने अपने सातवें टेस्ट शतक और 150 या उससे अधिक के पांचवें स्कोर को सिर्फ अपने 26वें मैच में पूरा किया. जायसवाल ने वेस्टइंडीज में डेब्यू पर 171 रन के साथ शुरुआत की थी. उन्होंने अपना शतक शानदार अंदाज में पूरा किया और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा. फिर उन्होंने हाथों से दिल के आकार का इशारा किया.

ये भी पढ़ें-

महंगी गाड़ियों से लेकर शानदार घड़ियों तक, लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं हार्दिक पांड्या, ऐसे करते है करोड़ों की कमाई

आपको रोहित शर्मा जैसे… पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने 2027 वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी