IND vs PAK: भारत-पाक मैच देखने पहुंची उर्वशी रौतेला का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- ऋषभ पंत को देखने…

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहुंची. उन्हें देखते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स फनी मीम्स शेयर करने लगे. बता दें कि

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 10:08 AM

IND vs PAK: दुबई में एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मैच हुआ. इसमें पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. मैच देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला स्टेडियम पहुंची. इस दौरान उर्वशी ब्लू ग्लैमरस ड्रेस में नजर आई. उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. उन्हें स्टेडियम में देखते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.

उर्वशी रौतेला पर बन रहे मीम्स

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत को लेकर ट्विटर यूजर्स रिएक्शन दे रहे है. स्टेडियम में उन्हें देखते ही फैंस के मन में कई सवाल आने लगे कि वो यहां किस लिए आई है. इस मैच में ऋषभ खेलते नजर आए, लेकिन वो अच्छा खेल नहीं पाए. तो यूजर्स ने इसपर कमेंट में मजे ले लिए.


सोशल मीडिया पर आ रहे फनी मीम्स

एक ट्विटर यूजर ने मीम शेयर कर लिखा, ऋषभ पंत- उर्वशी रौतेला से, फिर से आ गया रे बाबा, तू जा रे बाबा. एक टविटर यूजर ने उर्वशी की तसवीर लगाकर लिखा, अपने क्रश को हर मैच में सपोर्ट करना तो मैं भी डिर्जव करती हूं ना. एक ने लिखा, ऋषभ पंत को देखने आई है. बता दें कि एक्ट्रेस ऋषभ पंत की एक्स-गर्लफ्रेंड थी. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया. हालांकि ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच कोल्ड वॉर जारी है.


https://twitter.com/shyguysharad/status/1566433016414883840


उर्वशी रौतेला का पोस्ट हुआ था वायरल

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने लिखा था, छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए … मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम होने के साथ यंग किडो डार्लिंग तेरे लिए #रक्षाबंधन मुबारक हो. साथ ही उन्होंने हैशटैग – ‘आरपी छोटू भैया’ ‘डोंट टेक’ खामोश लड़की का फायदा’ लिखा था.

ऋषभ पंत का आया था रिप्लाई

जिसके बाद ऋषभ पंत ने पोस्ट किया था, यह अजीब है कि कैसे लोग कुछ देर की लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग प्रसिद्धि और नाम के प्यासे हैं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दे. साथ ही उन्होंने हैशटैग में लिखा था, ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन’ और ‘झूठ की भी सीमा होती है’.