IIT ISM धनबाद में नौकरियों की बौछार, 1000 छात्रों को मिला प्लेसमेंट, 56 लाख रुपये का पैकेज

इस वर्ष प्लेसमेंट सीजन के दौरान अक्सर आनेवाली गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियां अभी तक नहीं आयी है. इसके बाद भी प्लेसमेंट का शानदार दौर जारी है.

By Prabhat Khabar | February 20, 2023 6:45 AM

ग्लोबल स्लोडाउन के दस्तक बीच जब गूगल और ट्विटर जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है, ऐसे में भारतीय सहभागिता की मल्टीनेशनल कंपनियों के दम पर आइआइटी आइएसएम में शानदार प्लेसमेंट का दौर जारी है. आइआइटी आइएसएम में अब तक एक हजार विद्यार्थियों का 18 फरवरी तक प्लेसमेंट हो चुका है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब 35 प्रतिशत नयी कंपनियां आयी हैं.

इनमें 80 प्रतिशत कंपनियां भारतीय सहभागितावाली है. इस वर्ष प्लेसमेंट सीजन के दौरान अक्सर आनेवाली गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियां अभी तक नहीं आयी है. इसके बाद भी प्लेसमेंट का शानदार दौर जारी है. इस वर्ष अब तक का उच्चतम पैकेज 56 लाख रुपये और औसत पैकेज 17.98 लाख रुपये है. 18 फरवरी तक कुल एक हजार छात्रों को नौकरी मिली है. इन विद्यार्थियों को 150 कंपनियों ने नौकरी दी है. कुछ विद्यार्थियों को एक से ज्यादा जॉब ऑफर हुए हैं. अभी तक कुल 1040 जॉब ऑफर मिले हैं. इनमें 199 विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ऑफर के जरिए जॉब ऑफर मिले हैं.

कंप्यूटर साइंस के छात्रों का सबसे अधिक प्लेसमेंट :

आइआइटी आइएसएम में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान सबसे अधिक बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. इस विभाग के 87 प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के छात्रों का कैंपस हुआ है. इस विभाग के 85 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है.

बीटेक में सबसे कम प्लेसमेंट फिजिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों को हुआ है. बीटेक कोर्स के 83 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिल चुकी है. वहीं पीजी प्रोग्राम में सबसे अधिक एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को नौकरी मिली है. इस विभाग के 85 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली है. एमबीए के 50 प्रतिशत छात्रों को जॉब ऑफर मिला है.

Next Article

Exit mobile version