अगर आप भी वैलेंटाइन डे मनाने की सोच रहे है, तो जाइए सावधान, नहीं तो बजरंग दल वाले करेंगे ये काम

अगर आप भी आगरा में अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मनाने की सोच रहे तो हो जाइये सावधान, क्योंकि आगरा में बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि जो भी भी प्रेमी युगल 14 फरवरी को पार्क या कहीं भी बैठे हुए मिलेंगे, तो उनकी शादी करा दी जाएगी.

By Prabhat Khabar | February 13, 2022 8:57 PM

Agra News. ताज नगरी में हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले ही संत वैलेंटाइन डे के पुतले को फांसी पर चढ़ा दिया. उन्होंने वैलेंटाइन डे के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया. राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि जो भी प्रेमी युगल 14 फरवरी को पार्क या कहीं भी बैठे हुए मिलेंगे, तो उनकी शादी करा दी जाएगी. क्योंकि वैलेंटाइन डे कोई त्यौहार नहीं बल्कि पाश्चात्य संस्कृति का एक भद्दा मजाक है, जो हिंदू संस्कृति को धूमिल कर रहा है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश नहीं किया जाएगा.

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेम के नाम पर अश्लीलता फैलाए जाने वाले वैलेंटाइन डे पर्व को प्रेमी युगल ना मनाएं और उनके बीच में दहशत बनी रहे, इसको लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन के जनक संत वैलेंटाइन का पुतला बनाया और उसे पूरे राजा मंडी बाजार में घुमाने के बाद राजा मंडी चौराहे पर फांसी के फंदे पर लटका दिया. इस दृश्य को वहां मौजूद आम लोगों ने देखा तो वह भी सहम गए. वहीं इस घटना से प्रेमी युगलों में दहशत का माहौल है.

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो टूक में कहा कि 14 फरवरी को लोग वैलेंटाइन डे मनाते हैं. इसके लिए कॉलेज जाने वाली लड़कियां कॉलेज का बहाना करके पार्कों में पहुंचती हैं और फिर प्रेम के नाम पर अश्लीलता शुरू होती है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पार्कों में जो भी लड़का-लड़की एक साथ मिलेंगे, उनके खिलाफ संगठन के कार्यकर्ता अपने स्तर से निपटाने के साथ ही उनके परिजनों को बुलाकर प्रेमी युगल को सौंपेंगे, जिससे उनके अभिभावकों को भी पता चल सके कि वैलेंटाइन डे पर कॉलेज की कह कर लड़कियां कहां जाती हैं.

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह इस समय पाश्चात्य संस्कृति को हिंदू संस्कृति पर हावी नहीं होने देंगे और ना ही युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति की ओर मुड़ने देंगे. वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाई जाती है. अगर प्रेम को ही पूजना है तो प्रेमी युगल भगवान श्री कृष्ण का पूजन और वृंदावन जाकर पूजा अर्चना करें.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version