Panama Papers Leak: ऐश्वर्या राय से ईडी ने पांच घंटे तक की पूछताछ, मांगे इन सवालों के जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पनामा पेपर लीक मामले में में तलब किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 8:15 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पनामा पेपर लीक मामले में में तलब किया है. उन्हें पूछताछ के लिए सोमवार (20 दिसंबर) को ईडी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. वह दोपहर 2.20 बजे कार्यालय पहुंची. इससे पहले उनके पति और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से पनामा पेपर्स मामले में पिछले महीने ही पूछताछ हुई थी.

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की बहू 48 वर्षीय ऐश्वर्या राय को पहले भी तलब किया गया था लेकिन दो बार उन्होंने और समय मांगा था. प्रवर्तन निदेशालय ने 2017 में आरोपों की जांच शुरू की थी. जांच एजेंसी ने दिल्ली में ऐश्वर्या राय का बयान दर्ज किया. उन पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन में विदेशों में धन जमा करने के आरोप हैं. इंडिया टुडे के अनुसार ईडी ने ऐश्वर्या रॉय से इन सवालों के जवाब मांगे :

  • एमिक पार्टनर्स 2005 में ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में निगमित और पंजीकृत कंपनी थी. इस कंपनी के साथ आपका क्या संबंध है?

  • क्या आप उस कानूनी फर्म को जानते हैं जहां मोसैक फोन्सेका ने कंपनी को पंजीकृत किया था?

  • इस कंपनी के निदेशकों में आप, आपके पिता कोटेडादिरमण राय कृष्ण राय, आपकी माता कविता राय और आपके भाई आदित्य राय शामिल हैं। आप इस बारे में क्या कह सकते हैं?

  • जून 2005 में आपकी स्थिति को शेयरधारक के रूप में क्यों बदला गया?

  • 2008 में कंपनी निष्क्रिय क्यों हो गई?

क्या है मामला

दरअसल पनामा की एक लॉ फर्म का डेटा लीक हो गया था. इस पनामा पेपर कांड में जिन सेलेब्स और राजनेताओं का नाम सामने आया था, उनपर आरोप था कि उन्होंने विदेशों में धन छिपाया. साथ ही सरकार के टैक्स की चोरी की. इस मामले में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का भी नाम था. इसके अलावा इस लिस्ट में वकील हरीश साल्वे, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, क्रिमिनिल इकबाल मिर्ची का नाम भी शामिल था.

Also Read: पोर्नोग्राफी मामले पर पहली बार बोले राज कुंद्रा- मैं कभी इसका हिस्सा नहीं रहा और ना हूं…

ऐश्वर्या की आनेवाली फिल्म

फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में नजर आएंगी. ऐश्वर्या फिल्म में नंदिनी और मंदाकिनी देवी का रोल निभाती नजर आने वाली है. फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. कुछ समय पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था.