Jharkhand News: झारखंड के सरकारी स्कूल के शिक्षक को कालिख पोत पहनायी जूते की माला, ये है गंभीर आरोप

पश्चिमी सिंहभूम के गुवा की बड़ाजामदा बस्ती के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ यौन शोषण करने के खिलाफ महिलाओं ने गुरुवार को बैठक की. इसके बाद आरोपी शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार को स्कूल से निकालकर कालिख पोतकर जूतों की माला पहनायी.

By Guru Swarup Mishra | September 29, 2022 6:20 PM

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा की बड़ाजामदा बस्ती के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक द्वारा स्कूल की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ यौन शोषण करने के खिलाफ महिलाओं ने गुरुवार को बैठक की. इसके बाद आरोपी शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार को स्कूल से निकालकर जूतों की माला पहनायी. मुंह में कालिख पोतकर आरोपी शिक्षक को पूरी बस्ती में घुमाया गया. इस दौरान महिलाएं उसे पैदल ही बड़ाजामदा अस्पताल होते हुए बड़ाजामदा मुख्य सड़क से रेलवे स्टेशन तक ले गयीं. इसी बीच बड़ाजामदा थाना पुलिस आरोपी शिक्षक को गाड़ी पर बिठा कर थाने ले आई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जांच के बाद शिक्षक को भेजा जायेगा जेल

पश्चिमी सिंहभूम में नाराज महिलाओं ने बड़ाजामदा थाना का घेराव कर दिया. इसके साथ ही कहा कि जब तक आरोपी शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार को जेल नहीं भेजा जाएगा, तब तक हम लोग वापस घर नहीं जाएंगे. इस संबंध में बड़ाजामदा थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो ने कहा कि महिलाओं ने एक दिन पूर्व शिक्षक की करतूतों की लिखित शिकायत उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, किरीबुरू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व बड़ाजामदा थाना से की थी. लिहाजा मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के कोडरमा में जुआ खेलते छह लोग गिरफ्तार, एक आरोपी हुआ फरार

महिलाओं ने किया थाने का घेराव

आक्रोशित महिलाओं द्वारा थाना घेराव की जानकारी मिलते ही किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का मौके पर पहुंचे और इस पूरे मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं नहीं मानीं. वे शाम 4 बजे तक थाने के पास डटी हुयी थीं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में प्रेम प्रसंग में हत्या, गर्भवती प्रेमिका को गला दबाकर मार डाला

रिपोर्ट : सुनील सिन्हा, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम