Gorakhpur News: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, रात के अंधेरे में इन घटनाओं को देते थे अंजाम

रामगढ़ताल पुलिस ने गस्त के दौरान मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को चोरों के पास से सब्बल, लोहा की रॉड और प्लास से बरामद हुए हैं.

By Prabhat Khabar | January 21, 2022 7:47 AM

Gorakhpur News: रामगढ़ताल पुलिस ने गस्त के दौरान मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, ये चोर सब्बल, लोहा की राड और प्लास से दुकानों का शटर काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, पुलिस ने इनके पास से शटर काटने में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण के साथ साथ  में सोने के गहने और तमंचा ,कारतूस और खोखा बरामद किया है.

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी ,उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि रामगढ़ताल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है पुलिस के गस्त के दौरान दुकान का शटर काट रहे दो शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार शातिर चोर में हफीजुर्र रहमान थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस के साथ ही पीले धातु का हार व लॉकेट जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया. वहीं दूसरा शातिर चोर राजकुमार शर्मा तुलसीपुर जनपद बलरामपुर का रहने वाला है पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा 315 बोर,जिंदा कारतूस और चोरी करने में इस्तेमाल सब्बल,लोहा राड और प्लास बरामद किया है.

पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि रामगढ़ ताल पुलिस ने 2 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो दुकानों के शटर को सब्बल और लोहे की राड के माध्यम से काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे पुलिस ने इनके पास से तमंचा कारतूस और भारी मात्रा में सोने के सामान बरामद किए हैं.

रिपोर्ट- प्रदीप तिवारी

Next Article

Exit mobile version