गोपालगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से हथियार की नोक पर 10 लाख की लूट, दुकान संचालक को मारी गोली

गोपालगंज में छह की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े बीच बाजार में ज्वेलरी दुकान से लगभग 10 लाख के आभूषण लूट लिए. लूट के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने दुकान संचालक को गोली मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 6:14 PM

गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र स्थित नई बाजार में रविवार की दोपहर अपराधियों ने एक आभूषण दुकान को लूट लिया. करीब छह की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े बीच बाजार में ज्वेलरी दुकान से लगभग 10 लाख के आभूषण लूट लिए. वहीं भागने के दौरान अपराधियों ने दुकान संचालक को गोली मार दी.

6 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम 

बताया जा रहा है की दोपहर के वक्त 6 की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं जब बदमाशों ने भागने की कोशिश की तो उसी क्रम में होटल संचालक ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो लुटेरों ने संचालक को गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत चिंताजनक देखकर उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.

हथियार के बल पर लूट

प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझा बाजार में प्रयाग सोनी की मनषा ज्वेलर्स नाम की दुकान है. रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे तीन बाइक पर सवार होकर छह अपराधी दुकान में हथियार लेकर घुस गए. दुकानदार प्रयाग सोनी के पुत्र संदीप सोनी के साथ बदमाशों ने मारपीट की और हथियार के बल पर आभूषण लूट लिए. सभी अपराधियों के हाथ में हथियार थे.

होटल संचालक को गोली मार दी

अपराधियों ने कुछ मिनट में ही घटना को अंजाम दे दिया उसके बाद सभी लुटेरे अपनी बाइक से भागने लगे. फरार होने के क्रम में अपराधियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे एक होटल संचालक सुनील साह को गोली मार दी. गोली उनकी कमर में लगी है.

10 से 12 लाख के आभूषण की लूट

स्थानीय लोगों ने घायल होटल संचालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. दुकान मालिक प्रयाग सोनी ने बताया कि करीब 10 से 12 लाख के आभूषण की लूट हुई है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. लूटे गए आभूषण का आकलन किया जा रहा है.

Also Read: कटिहार में चार बच्चों के पिता ने तीन बच्चों की मां से रचाई दूसरी शादी, इंसाफ के लिए पत्नी लगा रही चक्कर
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

घटना के संदर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि आभूषण दुकान से लूट की बात सामने आई है. हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.