गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 10 लोगों को रौंदा, 6 की मौत

Ghazipur News: वाराणसी से सटे गाजीपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने 10 लोगों को रौंद दिया, जिसमें से छह लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गए.

By Prabhat Khabar | November 2, 2021 1:55 PM

Varanasi News: गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली सुरतापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 10 ग्रामीणों को रौंद दिया. दरअसल, बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया और वहां मौजूद 10 लोग उसकी चपेट में आ गए, जिसमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 4 गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में सभी घायलों को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गई और मृतकों के शव भी कब्जे में ले लिए हैं.

Also Read: धनतेरस से लेकर दिवाली तक, जानिए क्या है पूजा करने का शुभ मुहूर्त

सभी मृतक अहरौली सुरतापुर के निवासी हैं, हादसे की सूचना पर पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पांचों शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया. फिलहाल, एसडीएम मुहम्मदाबाद और इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी मौके पर हैं.

Also Read: Varanasi : भगवान धन्वंतरि की पूजा की तैयारी हुई पूरी, जानें पूजा के तरीके से लेकर प्रसाद वितरण की सारी खूबियां

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version