रामगढ़ में एक क्विंटल गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

रामगढ़ के भुरकुंडा पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही तीन तस्कर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Nutan kumari | September 26, 2023 2:01 PM

भुरकुंडा (रामगढ़), कुमार आलोक : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र पटेल नगर के सुंदर नगर से भुरकुंडा पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही तीन तस्कर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह करीब 5:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सुंदर नगर भुरकुंडा स्थित ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार, पिता गुलाब खरवार के द्वारा अवैध रूप से गांजा का खरीद बिक्री किया जा रहा है. इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए एसडीपीओ व थाना प्रभारी मयंक प्रसाद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी भरकुंडा मयंक प्रसाद एवं एसआई अक्षय कुमार सशस्त्र बल शामिल है.

रामगढ़ पुलिस टीम के साथ करीब 05:45 बजे थाना से प्रस्थान किया और ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार सुंदर नगर के घर पर पहुंचा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा व्यक्ति एवं घर की तलाशी के लिए विक्की खरवार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत नोटिस दिया गया. तलाशी के क्रम में ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार सा०- सुन्दर नगर, भुरकुंडा, थाना- पतरातु (भु०) एवं रंजीत यादव उर्फ रंजीत राय, पिता-राजदेव राय, सा०-पटेल नगर, भुरकुंडा, थाना- पतरातु (भु०) के घर से करीब 115 किलो अवैध गांजा की बरामद किया गया.

इस मामले में राजकुमार यादव, पिता-भगवान राय, सा०-पटेल नगर, थाना- पतरातु (भु०) को भी गिरफ्तार किया गया. इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापामारी जारी है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार दूसरा रंजीत यादव और तीसरा राजकुमार यादव है.

Also Read: गिरिडीह पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version