फरार गैंगस्टर प्रिंस खान और आशीष रंजन के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, कहा- 30 दिनों के अंदर करें सरेंडर

फरार गैंगस्टर प्रिंस खान और अपराधी आशीष रंजन के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. अब 30 दिनों के अंदर कोर्ट या बैंकमोड़ थाना में सरेंडर करें. ऐसा नहीं करने पर 30 दिनों के बाद कोर्ट के आदेश पर आपके घर की कुर्की की जायेगी.

By Prabhat Khabar | October 6, 2023 9:26 AM

कोर्ट के आदेश पर धनबाद जिले के बैंकमोड़ थाना पुलिस ने गुरुवार को फरार गैंगस्टर प्रिंस खान और अपराधी आशीष रंजन के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस सबसे पहले आशीष रंजन उर्फ आशीष सिंह उर्फ छोटू सिंह के धनबाद थाना क्षेत्र के जेसी मल्लिक रोड स्थित आवास पर पहुंची और इश्तेहार चिपकाया. आशीष कई हत्याकांडों व रंगदारी के मामले में फरार है. गाजे-बाजे के साथ पहुंची पुलिस ने इस दौरान माइक से मुनादी भी करायी. कहा : आशीष रंजन, आपके खिलाफ बैंक मोड़ थाना में कांड संख्या-215-2021 दर्ज है.

इस मामले में कोर्ट द्वारा दप्रसं 82 के तहत आपके घर पर इश्तेहार चिपकाया जा रहा है और अब 30 दिनों के अंदर कोर्ट या बैंकमोड़ थाना में सरेंडर करें. ऐसा नहीं करने पर 30 दिनों के बाद कोर्ट के आदेश पर आपके घर की कुर्की की जायेगी. वहां मौजूद आशीष के पिता अवधेश राय को पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी और उसे जल्द आत्मसमर्पण करवाने के लिए कहा.

प्रिंस के घर पर तीन बार इश्तेहार चिपका चुकी पुलिस

धनबाद के बैंकमोड़ पुलिस वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान के घर पहुंची. यहां भी गाजे-बाजे के बीच जीआर संख्या-28-90 के तहत इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने बताया कि प्रिंस खान रंगदारी के मामले में फरार चल रहा. वासेपुर कमर मकदुमी रोड स्थित उसके घर पर कोई नहीं था. पुलिस ने दीवार पर इश्तेहार चिपकाया. गौरतलब है कि नन्हे हत्याकांड के बाद से प्रिंस खान फरार है और लगातार उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी पुलिस तीन बार प्रिंस के घर पर इश्तेहार चिपका चुकी है. दो बार घर में कुर्की की प्रक्रिया हो चुकी है. सूचना है कि नन्हे हत्याकांड के बाद प्रिंस के मां, भाई व परिवार के अन्य सदस्य पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं.

Also Read: 263 करोड़ की लागत से बराकर नदी पर बनेगा पुल, धनबाद से जामताड़ा के बीच 45 किलोमीटर की दूरी हो जाएगी कम

Next Article

Exit mobile version