बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र बैशाखी को भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी

पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) प्रदेश भाजपा (BJP) अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने रविवार को पार्टी संगठन में कई फेरबदल किये. शोभन चटर्जी (Sovan Chatterjee) को सांगठनिक जिम्मेदारी दी गयी. शोभन की महिला मित्र बैशाखी बनर्जी (Baishakhi Banerjee) को भी पार्टी ने संगठन में काम दिया है. तृणमूल (All India Trinamool Congress) छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शोभन चटर्जी को भाजपा में बहुत कम सक्रिय देखा जाता था.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 28, 2020 12:43 PM

कोलकाता (आनंद सिंह) : पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को पार्टी संगठन में कई फेरबदल किये. शोभन चटर्जी को सांगठनिक जिम्मेदारी दी गयी. शोभन की महिला मित्र बैशाखी बनर्जी को भी पार्टी ने संगठन में काम दिया है. तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शोभन चटर्जी को भाजपा में बहुत कम सक्रिय देखा जाता था.

भाजपा के कोलकाता जोन के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी श्री चटर्जी को दी गयी है. इसी जोन के संयोजक का दायित्व देवजीत सरकार को दिया गया है. बैशाखी बनर्जी और शंकुदेव पांडा को सह-संयोजक बनाया गया है. निर्मल कर्मकार को राढ़ बंगाल का सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है.

अब तक शोभन चटर्जी को न तो भारतीय जनता पार्टी में कोई विशेष जिम्मेदारी दी गयी थी और न ही वह भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आते थे. माना जाता है कि भाजपा द्वारा बैशाखी बनर्जी को कोई दायित्व न दिये जाने से वह नाराज चल रहे थे.

Also Read: नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों के समर्थन में कोलकाता में 10 राजनीतिक कैदी अनशन पर

भाजपा ने कई जिलाध्यक्ष भी नियुक्त किये हैं. बैरकपुर के जिलाध्यक्ष रबीन भट्टाचार्य, हावड़ा ग्रामीण के प्रत्युष मंडल, विष्णुपुर के सुजीत अगस्ती, वीरभूम के ध्रुव साहा और दक्षिण 24 परगना(पूर्व) के सुनीप दास जिलाध्यक्ष बनाये गये हैं.

इसके तहत युवा मोर्चा के पर्यवेक्षक राजू बनर्जी, महिला मोर्चा के डॉ सुभाष सरकार, एससी मोर्चा के रथीन बोस, एसटी मोर्चा के ज्योतिर्मय सिंह महतो, किसान मोर्चा की लॉकेट चटर्जी, ओबीसी मोर्चा के राजकमल पाठक तथा अल्पसंख्यक मोर्चा की पर्यवेक्षक मफुजा खातून होंगी.

Also Read: तृणमूल में शामिल होंगे बाबुल सुप्रियो! नेशनल चैनल के लोगो के साथ Viral News पर केंद्रीय मंत्री ने दी ये प्रतिक्रिया

भाजपा अध्यक्ष ने जिलों के नये पर्यवेक्षक तथा सह-पर्यवेक्षक भी बना दिये हैं. कूचबिहार के पर्यवेक्षक दीपेन प्रमाणिक, दार्जीलिंग के भास्कर दे, दक्षिण दिनाजपुर के अमिताभ मैत्रा, मुर्शिदाबाद उत्तर के मानवेेंद्र चक्रवर्ती, नदिया उत्तर के गोपाल सरकार, बशीरहाट के प्रदीप बनर्जी, उत्तर कोलकाता के मानस भट्टाचार्य, डायमंड हार्बर के शुभनारायण, झाड़ग्राम के स्वपन पॉल, बर्दवान के रामकृष्ण पॉल, आसनसोल के रामकृष्ण रॉय और आरामबाग के पर्यवेक्षक देवाशीष मित्रा होंगे.

Also Read: दिलीप घोष ने बैरकपुर, हावड़ा, बिष्णुपुर, बीरभूम और दक्षिण 24 परगना (पूर्वी) के अध्यक्ष नियुक्त किये

मालदा का सह-पर्यवेक्षक शंकर चक्रवर्ती को बनाया गया है. नदिया दक्षिण के संदीप बनर्जी, केएनएसडी की फाल्गुनी पात्रा, दक्षिण कोलकाता के विजय ओझा, दक्षिण 24 परगना(पूर्व) के गौतम रॉय, हावड़ा टाउन के दिनेश पांडेय और हावड़ा ग्रामीण के प्रदीप दास सह-पर्यवेक्षक होंगे. नयी नियुक्तियां तत्काल रूप से प्रभावी हो गयी हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version